TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियां प्रारंभ, 29 अगस्त से होगा शुभारंभ
Siddharthnagar News: यह आयोजन माननीय सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में संपन्न होगा।
Siddharthnagar News: देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इस वर्ष भी जनपद सिद्धार्थनगर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माननीय सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में संपन्न होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज सांसद आवास पर आयोजन समिति की पहली बैठक सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने संचालन किया।
सांसद जगदंबिका पाल के निर्देशानुसार यह महोत्सव तीन चरणों — ग्राम स्तर, ब्लॉक/वार्ड स्तर और जिला स्तर — में संपन्न होगा। 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा और 21 से 25 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलों के साथ इसका समापन होगा। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी प्रस्तावित है।
खेलों का आयोजन
इस महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट, गुल्ली डंडा और वॉलीबॉल जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा, जिससे “हर मैदान पर खेल हो” की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना साकार हो सके।
खिलाड़ियों सहित आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जो 29 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा। आयोजन समिति में अखंड पाल, रिंकू पाल, जहीर सिद्दीकी, मनोज चौबे, प्रिंस शर्मा, सूर्य प्रकाश पांडे, मुरारी सिंह, मनोज मौर्य और देवेंद्र पांडेय सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद खेल महोत्सव 2025 से जिले की खेल प्रतिभाओं को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!