Parliament Session 2025: बिहार SIR मुद्दे से लेकर INDIA ब्लॉक के डिनर प्लान तक, सियासी गलियारों में हलचल तेज

Parliament Session 2025: संसद के मानसून सत्र का आज 14वां दिन है और विपक्ष लगातार बिहार SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है।

Gausiya Bano
Published on: 7 Aug 2025 1:32 PM IST
Parliament Session 2025
X

Parliament Session 2025

Parliament Session 2025: संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इसका आज 14वां दिन है। पिछले दिनों जैसे लगातार आज भी विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया, जिसके चलते फिलहाल लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दोबारा शुरू होने के बाद लोकसभा में आज नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) बिल, 2025 को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने पर फैसले लिए जाने की उम्मीद है। दरअसल, विपक्ष ने ही दोनों बिल को JPC के पास भेजने की मांग की है।

दूसरी तरफ राज्यसभा की बात करें तो विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार वोटर लिस्ट पर चर्चा कराने की मांग को लेकर उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह को पत्र लिखा था। जिस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि यह लोकसभा का नियम है कि कोर्ट में लंबित मामलों पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती है। वहीं सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

मानसून सत्र के 13 दिनों में सिर्फ 2 दिन ही चर्चा हुई

मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन पिछले 13 दिनों में सिर्फ 2 दिन ही संसद में चर्चा हो पाई है। उसके अलावा विपक्ष के हंगामा के कारण कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो रही है। दरअसल, विपक्षी पार्टियों ने हर दिन पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर विरोध-प्रदर्शन किए।

INDIA ब्लॉक के नेताओं का आज डिनर प्लान

इसके अलावा आज रात में दिल्ली में INDIA ब्लॉक के नेताओं की मीटिंग और डिनर होना है। यह डिनर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के घर पर है। इसमें संसद में सरकार को घेरने की तैयारी पर मंथन हो सकता है। साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!