TRENDING TAGS :
संसद में गूंजा हंगामा, लोकसभा ठप; पूर्व CM शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि में राज्यसभा भी सस्पेंड
Parliament Monsoon Session Day 11: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन लोकसभा में विपक्ष ने बिहार की वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया।
Parliament Monsoon Session Updates
Parliament Monsoon Session: संसद के मासून सत्र का आज 11वां दिन है। दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षियों ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।
वहीं राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही को अगले दिन सुबह 11 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया। आज राज्यसभा में अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से 6 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने वाले थे।
किरेन रिजिजू ने जताया दुख
लोकसभा में विपक्षी लगातार नारे और विरोध- प्रदर्शन कर रहा, जिसके चलते पहले दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित थी। इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन की स्थिति देखकर उन्हें दुख हुआ।
रिजिजू ने कहा कि सभी दलों ने मिलकर राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक पर चर्चा करने और उसे पारित करने का फैसला किया था। विपक्ष के अनुरोध पर, हम इन विधेयकों पर चर्चा के लिए दो दिन आवंटित करने पर सहमत हुए थे। और अब हम खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण विधेयक लाए हैं, तो विपक्ष बाधा पैदा कर रहा है।
इसके बाद लगातार विपक्षियों के प्रदर्शन के कारण लोकसभा की कार्यवाही 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
10 दिनों में महज 2 दिन ही हुई अच्छे से चर्चा
पिछले 10 दिनों में सदन में सिर्फ 2 दिनों तक ही पूरे दिन अच्छे से चर्चा हो पाई है। उस दौरान पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा हुई। वहीं बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के सदस्य विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ जाती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!