TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश के 1.32 लाख से अधिक परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बने ज्ञान और देशभक्ति के संगम
UP News: उत्तर प्रदेश के 1.32 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) में उत्सव का वातावरण देखने को मिला।
Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, Independence Day celebration
UP News: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 1.32 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) में उत्सव का वातावरण देखने को मिला। इस दिन कक्षाओं में पढ़ाई के स्थान पर राष्ट्रगान और "वंदे मातरम्" की मधुर ध्वनि गूंजती रही। विद्यालयों के लगभग 1.48 करोड़ नन्हें हाथों में तिरंगा लहराता नजर आया और बच्चों की आंखों में भारत के उज्ज्वल भविष्य का सपना झलकता रहा। विद्यालयों में गूंजा उल्लास और राष्ट्रभक्ति का स्वर स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी और उल्लास से भर उठा।
शिक्षक बच्चों के मन में राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी का भाव रोपते नजर आए। सुबह से ही प्रदेश के कोने-कोने में स्थित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं KGBV में उत्सव का माहौल चरम पर रहा। रंग-बिरंगे झंडों, आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विद्यालयों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। स्वतंत्रता दिवस बना आत्मनिर्भर भारत का संकल्प यह 79वां स्वतंत्रता दिवस केवल अमर सेनानियों को नमन करने का अवसर नहीं रहा, बल्कि यह शिक्षा, संस्कार और कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का सामूहिक संकल्प बनकर भी सामने आया।
राष्ट्र निर्माण की अग्रिम पंक्ति में KGBV की बालिकाएं प्रदेश भर के KGBV विद्यालयों में छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य, नाटक और तिरंगा रैलियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। इन प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि बेटियां अब केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की अग्रिम पंक्ति में दृढ़ता से खड़ी हैं। देशभक्ति बनी सामाजिक एकता का पर्व परिषदीय विद्यालयों में बच्चों ने तिरंगा रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को जीवंत किया। अभिभावकों और ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता तथा देशप्रेम की भावना ने इस अवसर को सामाजिक एकता के महापर्व में परिवर्तित कर दिया।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में उल्लासपूर्ण आयोजन बेसिक शिक्षा निदेशालय, SCERT और SIET में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। निदेशालय में निदेशक श्री प्रताप सिंह बघेल ने मुख्य भवन के समक्ष राष्ट्रध्वज फहराकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान का संचार नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है। हर शिक्षक और विद्यार्थी को यह दायित्व गर्व से निभाना चाहिए।”
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह और स्कूल महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा के संदेशों का वाचन किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक (प्राइमरी) श्री संजय उपाध्याय, श्री रामसमुझ, श्री तेजलाल, श्री नन्दलाल आर्य, श्रीमती शिखा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। SCERT ने दिया मूल्यनिष्ठ शिक्षा पर बल राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) परिसर में निदेशक श्री गणेश कुमार ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “शिक्षा लोकतंत्र की आत्मा है। हमें गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्यनिष्ठ शिक्षा की दिशा में सतत प्रयास करते रहना चाहिए।” इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक श्रीमती दीपा तिवारी एवं सहायक उप शिक्षा निदेशक श्री अमित कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!