TRENDING TAGS :
Varanasi News: 25 मई को UPSC की परीक्षा में 23992 परीक्षार्थी दो पालियों में 51केन्द्रो पर देंगे परीक्षा
Varanasi News: नकल विहीन परीक्षा के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 51 निरीक्षण अधिकारियों की तैनाती की गई है। शान्ति पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने हेतु क्षेत्रीय थानों की व पीएसी पुलिस की चौकस व्यवस्था की गयी है।
Varanasi News (Social Media)
Varanasi News: संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित रविवार को होने वाली प्रि-एक्जामिनेशन- 2025 परीक्षा में 23992 परीक्षार्थी 51परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा देंगे। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर आलोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में केन्द्र प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली से प्राप्त प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के शील्ड बैग्स जनपद में प्राप्त होने पर उसे कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में रखवाए जाने एवं परीक्षा दिवस 25 मई 2025 रविवार को कोषागार कार्यालय के डबल लाक से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट गण को हस्तगत कराये जाने हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय करमवीर को नामित किया गया है। नकल विहीन परीक्षा के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 51 निरीक्षण अधिकारियों की तैनाती की गई है। शान्ति पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने हेतु क्षेत्रीय थानों की व पीएसी पुलिस की चौकस व्यवस्था की गयी है।श्री वर्मा ने बताया कि नकल पर निगरानी हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षक से समन्वय बनाये रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी कर लेंगे।प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स परीक्षा आरंभ होने के समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा भवन में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, अन्य संचार सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आईटी गजेट्स आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की सभी दुकानें परीक्षा अवधि तक बंद रहेंगी। स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से समाप्ति तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देखरेख में खुलवायेंगे। परीक्षा की समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी को केन्द्र से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधा घण्टा पूर्व केन्द्र पर पहुंचने का प्रयास करेंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बीएचयू ने नई पहल और विकासोन्मुखी प्रयासों के बेहतर प्रचार के लिए लांच किया नया वेबपेज
वाराणसी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपनी नई पहलों, छात्र कल्याण कार्यक्रमों, शिक्षकों के विकास हेतु किये गए उपायों और विश्वविद्यालय व इसके समुदाय की समग्र प्रगति के लिए अन्य कदमों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक समर्पित समाचार वेबपेज लॉन्च किया है। www.news.bhu.ac.in वेबपेज पर समाचार, गतिविधियाँ, पहल, उपलब्धियाँ, पेटेंट, परियोजनाएँ और वीडियो गैलरी प्रदर्शित जैसे विभिन्न टैब दिये गए हैं, जो विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों, विकास और कैंपस लाइफ का व्यापक अवलोकन प्रदान करती है।इस पेज का औपचारिक शुभारंभ प्रो. राकेश रमन, समन्वयक, कंप्यूटर सेंटर द्वारा किया गया, जिनके साथ प्रो. राजेश कुमार, उप समन्वयक, कंप्यूटर सेंटर, श्री नवीन चौबे, सिस्टम मैनेजर, प्रो. अनुराग दवे, प्रोफेसर-इन-चार्ज, बाह्य सम्प्रेषण, और डॉ. राजेश सिंह, जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. राकेश रमन ने कहा कि नया वेबपेज विश्वविद्यालय को विभिन्न हितधारकों तक अपनी पहुँच बढ़ाने और संस्थान की सकारात्मक छवि बनाने में मदद करेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पेज को 'नमस्ते बीएचयू' आधिकारिक ऐप से जोड़ने के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए, ताकि इसका प्रभाव अधिकतम हो सके। जिन्होंने कंप्यूटर सेंटर के साथ मिलकर इस सहयोगात्मक प्रयास को मूर्त रूप दिया।
बाह्य सम्प्रेषण के आचार्य प्रभारी प्रो. अनुराग दवे ने कहा कि बीएचयू एक जीवंत परिसर है। जहाँ अनेक अवसर उपलब्ध हैं और इन्हें व्यापक प्रचार व प्रसार मिलना चाहिए। यह नया वेबपेज इन अवसरों को उजागर करने का एक प्रमुख माध्यम बनेगा। उन्होंने एसआरके इंटर्न्स की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की, जिन्होंने इस पहल की योजना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कंप्यूटर सेंटर के उप समन्वयक प्रो. राजेश कुमार ने विश्वास जताया कि यह वेबपेज विश्वविद्यालय की छवि और ब्रांड वैल्यू को सुदृढ़ करने का उत्कृष्ट मंच सिद्ध होगा। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर श्री नवीन चौबे ने बताया कि हितधारकों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए वेबपेज में जल्द ही कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि और उपलब्धियों को बढ़ावा देने में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
सहायक जनसंपर्क अधिकारीचंद्रशेखर ग्वाड़ी ने बताया कि यह वेबपेज विश्वविद्यालय की प्रमुख झलकियों को एक ही स्थान पर प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर एसआरके इंटर्न्स (बाह्य सम्प्रेषण) – प्रखर गांधी, रुचि, अंकित, आदित्य सोनकर, आदित्य गोंड, प्रतीक कुमार, सत्यम सौरभ, मिथिलेश कुमार, आकाश जायसवाल तथा विश्वविद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
फूलपुर पुलिस ने अवैध खनन कर मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टरो किया सीज
वाराणसी, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 7 ट्रैक्टर चालकों को अवैध रूप से मिट्टी ढोते हुए पकड़ा। इनमें से कुछ ट्रैक्टरों के चालक मिट्टी खनन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। जप्त किए गए अवैघ ट्रैक्टरों जिनके मूल कगजात भी नहीं है
1. Echier model 485 , चेचिस नं0 916911576165, चालक अरविन्द पटेल पुत्र स्व0 बुद्दिराम पटेल, नि0 बड़वापुर, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, (रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही, आफ लाइन चालान किया गया।)
2. Echier model 333, चेचिस नं0 922514106161, चालक सुजित मिश्रा पुत्र जयशंकर मिश्रा, निवासी खालिसपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी (रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही, आफ लाइन चालान किया गया।)
3. महेन्द्रा माँडल डीआई 475 चेचिस नं0- C05556238R3, चालक बकरीधन पुत्र मुर्तजा, निवासी फत्तेपुर, थाना सिंधौरा, जनपद वाराणसी, (रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही, आफ लाइन चालान किया गया।)
4. ट्रैक्टर वाहन नं0 UP62CY2910, चालक गोलू पुत्र भोनू, निवासी ग्राम झंझौर, थाना सिन्धौरा, वाराणसी ।
5. टैक्टर वाहन नं0 UP62AG2144 चालक संजय पटेल पुत्र जयश्री, निवासी ग्राम झन्झौर, थाना सिन्धौरा कमि0 वाराणसी।
6. UP65CU1894 ट्रैक्टर वाहन
7. UP65BL3279 ट्रैक्टर वाहन
इन सभी ट्रैक्टर वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अभियान जारी रखेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


