×

Varanasi News: डिजिटल अरेस्ट कर करते थे साइबर ठगी, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी के उच्च पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस गिरफ्तारी में तीन साइबर ठगी करने वाले शातिर अपराधियों के कब्जे से कई मोबाइल और नकदी बरामद किया है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 3 Jun 2025 4:51 PM IST
Digital Arrest: Cyber ​​Fraud, Three Vicious Criminals Arrested
X

डिजिटल अरेस्ट कर करते थे साइबर ठगी, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रित करते हुए वाराणसी के उच्च पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इस गिरफ्तारी में तीन साइबर ठगी करने वाले शातिर अपराधियों के कब्जे से कई मोबाइल और नकदी बरामद किया है।

बता दें कि कृष्णा अपार्टमेंट महमूरगंज निवासी सुभाषचन्द्र द्वारा थाना साइबा क्राइम पर लिखित सूचना दी गयी कि उनको अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी गिरफ्तारी का भय दिखाकर कुल करीब 4940000 रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है। जिसपर बीएनएम और आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। जिसकी विवेचना निरीक्षक विजय कुमार यादव द्वारा की जा रही है।

इस पूरे मामले में मोहित अग्रवाल, व अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन और श्रुति श्रीवास्तव व विजय प्रताप सिंह् के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उस घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त डिजिटल हाउस अरेस्ट गैंग के तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा नकदी बरामद की गयी है।

अपराध करने का तरीका

साइबर अपराधी द्वारा आम लोगों को पैसे आदि का लालच देकर उनका बैंक खाता विभिन्न बैंक खातों में खुलवाया जाता है। और इन बैंक खातों में क्रेडिट धनराशि का कुछ भाग भी खाताधारक को दिया जाता है। खाता खुलवाने के बाद इन बैंक खातों की संपूर्ण किट अपने पास ले लिया जाता है। उसके बाद इन खातों में साइबर अपराधियों द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट तथा इन्वेस्टमेंट से सम्बन्धित धनराशि को उक्त बैंक खातों में मंगवाया जाता है फिर इन पैसों को विभिन्न बैंक खातों में ट्रान्सफर करते हुए कैश निकाल लिया जाता है तथा अपने साथी विदेशी साइबर अपराधियों को इन पैसों के बदले अपना कमीशन काटते हुए डालर में पेपेन्ट कर दिया जाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story