TRENDING TAGS :
Varanasi News: फाया राजभर हत्याकांड: पत्नी ने उच्चाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
Varanasi News: हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद उनके अपराधी साथियों और राजनीति में उनके आकाओं तथा उन्हें समर्थन देने वाले पुलिस वालों ने परिवार पर इन हत्यारों से सुलह कर लेने का नाजायज दबाव डाला जाने लगा।
फाया राजभर हत्याकांड (photo: social media )
Varanasi News: वाराणसी की पीड़िता बचनी देवी पत्नी स्वर्गीय फया राजभर निवासिनी ग्राम बेनीपुर महेशपट्टी मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी की हैं। उनके पति फया राजभर से पुरानी रंजिश रखने वाले ग्राम कुंडरिया, थाना जन्सा के वर्तमान प्रधान मोहित सिंह उर्फ विवेक सिंह पुत्र शर्मा सिंह ने अपने अपराधी साथियों रहीश खान पुत्र शहीद खान, दीपू मिश्रा पुत्र पंचम मिश्रा, अजीत कुमार सिंह उर्फ बदई सिंह पुत्र त्रिभुवन नारायण सिंह के साथ मिलकर उनके पति फया राजभर का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी और उनकी लाश को कुएं में फेंक दिया था। काफी तलाश के बाद उनकी लाश बरामद हुई। इसके बाद थाना मिर्जामुराद पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की गवाही और साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में नामजद अपराधी रहीश खान, मोहित सिंह उर्फ विवेक सिंह और बधई सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया था। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद उनके अपराधी साथियों और राजनीति में उनके आकाओं तथा उन्हें समर्थन देने वाले पुलिस वालों ने परिवार पर इन हत्यारों से सुलह कर लेने का नाजायज दबाव डाला जाने लगा। तब भोनू राजभर द्वारा मामले में स्थानीय पुलिस पर अपराधियों से अवैध लाभ लेकर उनके विरुद्ध धारा 189 बीएनएस की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई, जिसके पश्चात विवेक सिंह उर्फ मोहित रिहा हो गया।
हत्यारों को लगातार बचाने की फिराक में
मोहित रिहा होने के पश्चात से ही स्थानीय पुलिस पर अवैध राजनैतिक एवं धन बल का दबाव डालकर मामले में नामित अन्य पति के हत्यारों को लगातार बचाने की फिराक में लगा हुआ है। स्थानीय पुलिस भी अपराधीगण से अवैध लाभ लेकर मामले को रफा दफा करने की फिराक में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!