×

Varanasi News: कौस्तुभ जयंती समारोह के अंतर्गत संगीत एवं मंच कला का भब्य आयोजन

Varanasi News: इस कार्यशाला में आपने चार दिनों में 18 रचनाएं सिखाई जिनमें गीत गजल भजन एवं उपशास्त्रीय रचनाएं थीं जो पूरब अंग की शैलियों पर आधारित थीं।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 14 Jun 2025 8:54 AM IST
Varanasi News: कौस्तुभ जयंती समारोह के अंतर्गत संगीत एवं मंच कला का भब्य आयोजन
X

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी मे काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में गायन विभाग द्वारा पंच दिवसीय गायन कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें प्रशिक्षक गुरु के रूप में संकाय प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष(गायन विभाग एवं संगीत शास्त्र विभाग) संगीता पंडित जी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। जिसमें खास बात यह रही कि इस कार्यशाला का जो शीर्षक था उपशास्त्रीय एवं सुगम संगीत की शैलियों में सौंदर्यात्मक पक्ष ।जिसके ऊपर यह कार्यशाला केंद्रित रही और इस कार्यशाला में प्रो पंडित ने कई बंदिशें जो उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में गुरु पद्मश्री पंडित सुरेन्द्र मोहन मिश्र जी से प्राप्त की थीं।

जिसमें गीत गजल भजन एवं पारंपरिक सभी तरह की रचनाएं शामिल हैं,इन सभी को उन्होंने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षुओं के साथ साझा की तथा उन्हें बहुत ही सरल तरीके से सिखाया।इस कार्यशाला में करीब 72 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।दैनिक तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दो घंटों में इस कार्यशाला में आपने चार दिनों में 18 रचनाएं सिखाई जिनमें गीत गजल भजन एवं उपशास्त्रीय रचनाएं थीं जो पूरब अंग की शैलियों पर आधारित थीं।

इस कार्यशाला का समापन आज पंडित ओंकार नाथ ठाकुर सभागार में हुआ।और समापन सभा के मुख्य अतिथि थे डॉक्टर श्री अभिजीत दीक्षित जी(क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी) इसके साथ ही सभागार में वाद्य विभागाध्यक्ष प्रो राजेश शाह,नृत्य विभागाध्यक्ष डॉक्टर विधि नागर एवं आयोजन सचिव डॉक्टर रामशंकर जी उपस्थित रहे।शिक्षकों में डॉक्टर शुभंकर डे और संकाय के सभी सदस्य सभागार में उपस्थित रहे

प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा सभी का मन मोह लिया एवं प्रशिक्षक गुरु के द्वारा उनकी सराहना की गई।इन सभी प्रस्तुतियों में डॉक्टर इंद्रदेव चौधरी ,श्री पंकज राय श्री विवेक कुंवर श्री नरेंद्र मिश्रा सहित सभी सदस्यों का सक्रीय रूप से सहयोग रहा।अंत में गुरु डॉक्टर संगीता पंडित जी ने भी अपने गुरु की कुछ रचनाएं सुनाई जिन्हें सुनकर सभी ने बहुत पसंद किया और भूरी भूरी प्रशंसा की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story