TRENDING TAGS :
Varanasi News: 'पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का संकल्प नहीं, यह तो 365 दिन की सतत जिम्मेदारी है'- नरेश पाल सिंह
Varanasi News: पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का संकल्प नहीं, यह तो 365 दिन की सतत जिम्मेदारी है। हमें यह समझना होगा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही हम सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
बरेका में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से दिया गया हरित संदेश (Photo- Newstrack)
Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज दिन भर हरित चेतना से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप और बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत प्रभावशाली एवं प्रेरक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा रेल सुरक्षा बल बैरक परिसर में पौधारोपण से की गई। उन्होंने फलदार वृक्ष लगाकर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, सुरक्षा आयुक्त बालकिशन मीणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त जयप्रकाश मौर्य, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं कई अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
स्केटिंग रैली: बच्चों की ऊर्जा से गूंजा हरित संदेश
एक अन्य कार्यक्रम में, बरेका इंटर कॉलेज से कुंदन तक रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में नारे लगाते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। बच्चों की ऊर्जा और संकल्प ने सभी को प्रभावित किया।
प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में सेमिनार एवं नुक्कड़-नाटक
बरेका के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित पर्यावरण से संबंधित सेमिनार एवं नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिविल विभाग द्वारा पर्यावरण विषयक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जलवायु संकट, प्लास्टिक प्रदूषण और वृक्षारोपण की अनिवार्यता पर जोरदार प्रस्तुति दी। महाप्रबंधक द्वारा कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक उन्मूलन का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर अतिथि का स्वागत मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी.पटेल द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह
पिछले दिनों बरेका में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को महाप्रबंधक ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, "प्रकृति की रक्षा करना केवल नियम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और उत्तरदायित्व का हिस्सा है।" "पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का संकल्प नहीं, यह तो 365 दिन की सतत जिम्मेदारी है। हमें यह समझना होगा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर ही हम सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। बरेका परिवार की यह नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम हर दिन छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से जल, वायु, मिट्टी और जैव विविधता की रक्षा करें।
हमें प्लास्टिक के उपयोग में कटौती, ऊर्जा की बचत, अधिक से अधिक पौधारोपण, कचरे का सही प्रबंधन और स्वच्छता जैसे कार्यों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा।
बरेका में हम 'हरित परिसर–
स्वस्थ भविष्य' की भावना से प्रेरित होकर निरंतर कार्य कर रहे हैं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि पर्यावरण के संरक्षण में व्यक्तिगत भागीदारी निभाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित धरती का निर्माण करें।" इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला और वरिष्ठ इंजीनियर अमित कुमार ने पर्यावरण विषय पर ज्ञानवर्धक और प्रेरक व्याख्यान दिए, जिससे उपस्थित जनमानस अत्यंत लाभान्वित हुआ।
वृहद पौधारोपण: हरियाली की ओर एक और कदम
कारखाना परिसर में पेंट शॉप के पास आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने स्वयं पौधारोपण कर सभी कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है। आइए, हम सब मिलकर धरती को हरा-भरा बनाएं।"
इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी. पटेल, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस पर्यावरण दिवस पर बरेका ने यह स्पष्ट किया कि हरित भारत की दिशा में उसकी प्रतिबद्धता केवल एक दिवस नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास है। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यावाद ज्ञापन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्स द्वारा किया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge