Varanasi News: विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा मॉक ड्रिल - जिलाधिकारी

Varanasi News: हवाई हमले की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस कमिश्नर एस चेनप्पा ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 7 May 2025 4:40 PM IST
Varanasi News: विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा मॉक ड्रिल - जिलाधिकारी
X

 Varanasi News

Varanasi News: किसी भी युद्ध तथा हवाई हमले की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस कमिश्नर एस चेनप्पा ने जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में बीएलडब्ल्यू, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, राजस्व, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा विभाग, अग्निशमन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि युद्ध हवाई हमला या किसी भी आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के जानमाल की रक्षा तथा बचाव को लेकर जनपद में कल 7 मई को विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसमे लोगों को किसी भी आपात स्थिति के दौरान कैसे सुरक्षा करनी है तथा बचाव कैसे किया जाएगा का प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों एवं कॉलेज सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाय। इस दौरान लोगों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को किसी भी आपात स्थिति की दशा में एवेकुएशन सहित ठोस प्लान एवं तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी कमांड सेन्टर सहित क्विक रेस्पांस टीम का गठन अविलंब किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में बजने वाले सायरन एवं ब्लैक आउट के विषय मे लोगों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित किया जाय। नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स सहित सभी विभागों को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये गए। बैठक के दौरान अपर पुलिस कमिश्नर एस चेनप्पा ने बताया कि पुलिस लाइन वाराणसी में इसके दृष्टिगत बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विद्यालयों सहित विभिन्न स्थलों पर विभिन्न समयों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story