Varanasi News: मंडलायुक्त ने रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल परियोजना फ्रंट विलेज का किया निरीक्षण, सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया

Varanasi News: निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कालोनियों तथा आसपास के घरों से आने वाले पानी हेतु प्रस्तावित एसटीपी समेत मल्टीमीडिया मॉडल जेट्टी को भी देखा गया तथा उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिये गये।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 5 May 2025 6:22 PM IST
Varanasi News in india
X

Divisional Commissioner inspected Multi Model Terminal Project in Ramnagar (social media)

Varanasi News: मंडलायुक्त एस राजलिंगम द्वारा रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कालोनियों तथा आसपास के घरों से आने वाले पानी हेतु प्रस्तावित एसटीपी समेत मल्टीमीडिया मॉडल जेट्टी को भी देखा गया तथा उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिये गये। गौरतलब है कि एसटीपी के संबंध में सिंचाई विभाग, जल निगम, नमामि गंगे और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। मंडलायुक्त द्वारा वहाँ खड़ी एम वी बंगाल गंगा, एस एल जाह्नवी, हाइड्रोजन जहाज (एच-2 बोट) समेत नगर निगम बोट का भी निरीक्षण किया गया।

मल्टीमॉडल टर्मिनल से भी जोड़ा जायेगा

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा फ्रेट विलेज तथा मल्टी मॉडल हेतु अधिग्रहित भूमि का भी निरीक्षण किया गया जिस पर एनएचएलएमएल कम्पनी द्वारा वाराणसी और चंदौली सीमा पर स्थित 100 एकड़ में एक अत्याधुनिक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसे फ्रेट विलेज के रूप में भी जाना जायेगा। परियोजना स्थल से 650 मीटर की दूरी पर स्थित एनएच-7 और एनएच-2 को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। वहीं जीवनाथपुर जंक्शन से विलेज तक 5.1 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे नई दिल्ली-हावड़ा रेल फ्रेट कॉरिडोर औऱ फ्रेट विलेज का भी जुड़ाव होगा। इसके जरिए पूर्वोत्तर भारत से दक्षिण भारत तक माल ढुलाई का गलियारा स्थापित किया जा सकेगा। फ्रेट विलेज राल्हूपुर मल्टीमॉडल टर्मिनल से भी जोड़ा जायेगा। इसके जुड़ने से राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर हल्दिया तक निर्बाध जलपरिवहन के जरिए कार्गों की ढुलाई होगी। भविष्य में यह परियोजना निवेश और रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करेगी।

निरीक्षण के दौरान आईडब्ल्यूआई के वाराणसी प्रभारी आर पी पांडेय समेत अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story