Varanasi News: 302 मुसहर परिवारों की बदलेगी किस्मत, आजीविका मिशन और NCL में हुआ बड़ा समझौता

Varanasi News: वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी तथा नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के मध्य MoU हस्ताक्षरित हुआ।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 5 May 2025 4:28 PM IST
Varanasi News
X

MoU between UP Livelihood Mission and NCL to connect 302 Musahar families (Photo: Social Media)

Varanasi News: जनपद वाराणसी के 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल करते हुए महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में रायफल क्लब वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी तथा नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के मध्य MoU हस्ताक्षरित हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी की तरफ से पवन कुमार सिंह, उपायुक्त एवं नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली की तरफ से राजीव रंजन, महाप्रबंधक ने MoU पर हस्ताक्षर किया।

क्या-क्या है MoU में

MoU केअंतर्गत नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली द्वारा मुसहर परिवारों को रोजगार से जोड़ने एवं उनकी आय बढ़ाने हेतु कुल 3.91 करोड़ रुपये सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अंतर्गत मुसहर परिवारों को अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल बनाने, तेल घानी, चप्पल बनाने एवं बकरी पालन से जोड़ा जाना है। अगरबत्ती को दो यूनिट, तेल घानी की एक यूनिट, चप्पल बनाने की 8 यूनिट, दोना पत्तल की 25 यूनिट एवं 135 यूनिट बकरी पालन की होगी। इस प्रोजेक्ट में क्षेत्र में हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट, बाजार एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु होपवेलफेयर ट्रस्ट को नामित किया गया है जो एक वर्ष तक इन मुसहर परिवारों को सपोर्ट करेंगे एवं इन्हें प्रोजेक्ट से 3 स्टाफ का मानदेय दिया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य ने कहा कि ये गरीब पिछड़े मुसहर भाई बहनों को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर है जिससे अपने जीवन स्तर पर वो सुधार करेंगे। महापौर अशोक तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि इन परिवारों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने, परिवार को स्थायी आजीविका मिलने में एक बड़ा कदम है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के द्वारा चलाये जा रहे अन्य प्रोजेक्टों के बारे में एवं इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये सभी परिवार समूह से जुड़ें हैं एवं इन्हें आवास शौचालय आदि से जोड़ा गया है, जो यूनिट लगायी जानी है सभी सोलराइज्ड होंगी। जनपद में लगभग 3.5 हजार परिवार हैं जिनमें से इन परिवारों को स्थायी रोजगार मिलने से एक बड़ा परिवर्तन होगा।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर आरसेटी डायरेक्टर अम्बरीश, नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के उप प्रबंधक राजाराम, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, समूह से जुडी मुसहर परिवार की महिलायें एवं अन्य बन्धु उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story