Varanasi News: वाराणसी में 'वृक्षारोपण महाभियान': मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पर्यावरण सुरक्षा पर दिया जोर, 9 जुलाई को लगेंगे 18.31 लाख पौधे

Varanasi News: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही हम स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 July 2025 10:48 PM IST
Tree Planting Mahabhiyan in Varanasi: Minister Ravindra Jaiswal emphasizes environmental protection
X

वाराणसी में 'वृक्षारोपण महाभियान': मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पर्यावरण सुरक्षा पर दिया जोर, 9 जुलाई को लगेंगे 18.31 लाख पौधे (Photo- Newstrack)

Varanasi News: वाराणसी, 8 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और वृक्षारोपण महाभियान-2025 के जनपद प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आगामी 9 जुलाई (बुधवार) को होने वाले 'वृक्षारोपण महाभियान-2025' को जन आंदोलन बनाने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अकेले जनपद वाराणसी को 18 लाख 31 हजार 300 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण सुरक्षा जरूरी

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही हम स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री की चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित तभी होगा जब पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मनुष्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशील नहीं रहा, तो धरती के डूबने का खतरा है।

शिक्षा में वृक्षारोपण को व्यवहारिक बनाने का सुझाव

मंत्री जायसवाल ने प्रधानाचार्यों से एक अनूठा सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए थ्योरी पर नंबर देने के बजाय वृक्षारोपण महाभियान दिवस पर स्कूल के बच्चों को एक-एक पौधा दिया जाए, और 8 महीने बाद परीक्षा के दौरान यह पौधा कितना बड़ा हुआ, उसके आधार पर बच्चे को प्रैक्टिकल का नंबर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विकास प्राधिकरण जहां कहीं भी निर्माण कार्य हो, वहां पेड़ लगाए जाने की अनिवार्यता सुनिश्चित करे, और सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत पौधरोपण अनिवार्य हो।

प्रमुख मंदिरों से वितरण और पेड़ों की सुरक्षा

मंत्री ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण महाभियान दिवस पर सभी प्रमुख मंदिरों, जिनमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी शामिल है, से पौधों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। आबादी बढ़ने और खेत-खलिहान कम होने से पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने भावनात्मक अपील की कि व्यक्ति की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की आवश्यकता होती है, इसलिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वृक्षारोपण करना चाहिए।

उन्होंने वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी विधायक निधि से दो हजार ट्री गार्ड की व्यवस्था कराने की घोषणा भी की। इसके अतिरिक्त, सभी रोपित पौधों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग करने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

पौधों की विविधता और विपक्षी दलों की भागीदारी

मंत्री जायसवाल ने सुझाव दिया कि विकास प्राधिकरण भी भवन का नक्शा पास करते समय वृक्ष लगाने का प्रावधान करे। उन्होंने बताया कि महाभियान के दौरान 10 हजार कथा के पेड़ सहित विद्यालयों में सहजन, शहतूत, पीपल, नीम का पौधरोपण अनिवार्य होगा। साथ ही, 20 हजार अर्जुन के पेड़ (जिन पर रेशम के कीड़े पलते हैं) और सिंदूर के पौधे भी बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगे। इस अभियान में विपक्षी दलों के लोगों को भी 5-5 पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे भी इसमें सहयोग कर सकें। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सिंदूर एवं फलों के पौधों का स्कूलों के प्रधानाचार्यों सहित अन्य लोगों को वितरित किया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति सिंह, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य विशिष्ट गण उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!