Varanasi: PM मोदी का दिल छू लेने वाला बयान, सावन में काशी विश्वनाथ दर्शन का था मन, लेकिन महादेव के भक्तों को असुविधा न हो इसलिए नहीं गया

Varanasi News: पीएम मोदी ने वाराणसी में बड़ी जनसभा को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने इस सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर न जाने का कारण बताया

Harsh Sharma
Published on: 2 Aug 2025 1:39 PM IST
PM Modi, Varanas
X

PM Modi, Varanas

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अपनी संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वहां, उन्होंने किसानों को सौगात देने के साथ साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। पीएम के इस दौरे में एक सवाल जो सबके जहन में बार-बार आ रहा था, वह ये कि इस बार वह विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं? अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा भी बहुत मन था कि सावन के इस पवित्र महीने में काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय मंदिर का दर्शन करूं, लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं वहां जाता, तो बहुत सारे महादेव के भक्तों को असुविधा हो सकती थी और उनके दर्शन में रुकावट आ सकती थी। इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और माँ गंगा को प्रणाम करता हूं।

ऑपेरशन सिन्दूर को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताया है। क्या कभी कोई सच्ची जीत या संघर्ष तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के कुछ नेता संसद में कह रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादियों को क्यों मारा गया? ये वही लोग हैं जो जब उत्तर प्रदेश में सत्ता में थे, तब आतंकवादियों को छोड़ देते थे। इन्हें आतंकवादियों के मारे जाने पर, और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भी परेशानी होती है। इन लोगों को इस तरह के बदलाव पसंद नहीं आते। लेकिन अब भारत बदल चुका है। यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ की पूजा करता है, और जब जरूरत पड़ी तो देश के दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है।

सपा-कांग्रेस पर किया तीखा हमला

पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा को सहन नहीं हो रहा है। जहां एक ओर आतंक का सरगना रोता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सपा के लोग आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं। कांग्रेस हमारी सेना के पराक्रम का अपमान करती आ रही है।

पीएम मोदी ने वाराणसी से जारी की 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसमें वाराणसी के 2.21 लाख किसान भी शामिल हैं। इससे पहले, 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों के खाते में इस योजना के तहत धनराशि भेजी गई थी। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, चश्मा और अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!