TRENDING TAGS :
Varanasi News: पॉपुलर हॉस्पिटल बना पहला INO थेरेपी केंद्र
Varanasi News: INO यानी Inhaled Nitric Oxide एक ऐसी चिकित्सा तकनीक है जिसमें मरीज को नियंत्रित मात्रा में नाइट्रिक ऑक्साइड गैस दी जाती है, जिससे फेफड़ों को रक्त नलिकाएँ फैलती है।
पॉपुलर हॉस्पिटल बना पहला INO थेरेपी केंद्र (photo: social media )
Varanasi News: वाराणसी में अब अत्याधुनिक मशीन की सुविधा उपलब्ध है। यह तकनीक, विशेष रूप से नवजात शिशुओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने में अत्यंत प्रभावी है। INO यानी Inhaled Nitric Oxide एक ऐसी चिकित्सा तकनीक है जिसमें मरीज को नियंत्रित मात्रा में नाइट्रिक ऑक्साइड गैस दी जाती है, जिससे फेफड़ों को रक्त नलिकाएँ फैलती है। आक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता है और मरीज को सास लेने में राहत मिलती है।
पॉपुलर हॉस्पिटल के चेयरमैन ए.के. कौशिक ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, जीवन की रक्षा और गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। INO मशीन की उपलम्धता हमारे NICU और ICU में आने वाले मरीजों को एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करेंगी। आपको बता दें कि पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक सी. भारद्वाज ने बताया कि डॉ. राजेश वाराणसी के पहले पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट हैं एवं उन्होंने सर गंगाराम हॉस्पिटल से पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में फैलोशिप किया है तथा इनको बच्चों के हार्ट के इलाज में महारत हासिल है। पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी का पहला प्राइवेट हॉस्पिटल है, जहाँ INO थेरेपी की सुविधा उपलका है, हमारे हेल्थ केयर को राष्ट्रीय सार की गुणवत्ता तक पहुंचाती है। आज हम एक और कदम मरीजों की सेवा में आगे बढ़ा रहे हैं।
सर नंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली से लिया विशेष प्रशिक्षण
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजेश ने कहा कि उन्होंने सर नंगाराम हॉस्पिटल नई दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और मशीन को 24x7 निगरानी में ऑपरेट किया जाएगा। यह मशीन खास तौर से उन नवजातों के लिए एक वरदान हैं, जिनके फेफड़े जन्म के समय पूरी तरह विकसित नहीं होते एवं जिनके जन्म के बाद लंग्स में ब्लड सर्कुलेशन सुधर नहीं पाता। डॉ राजेश ने बताया कि उन्होंने कई बच्चों की ये थेरेपी दिया है और क्रिटिकल बच्चों में जहा वेंटीलेटर भी जवाब दे चुके थे वहाँ भी इस थेरेपी से सुधार होते देखा है उनकी इच्छा थी की वो ऐसी आधुनिक सुविधा अपने वाराणसी के लोगों को दे इस लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर को छोड़ कर यहीं आये हैं।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. किरन कौशिक ने कहा कि INO मशीन सिर्फ एक गशीन नहीं, यह हमारे अस्पताल की सोच, समर्पण और मरीजों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!