Varanasi News: प्रो. डॉ. मनोज की पुस्तक हीमोफीलिया गाइडलाइन्स एंड मैनेजमेंट का विमोचन

Varanasi News: लेखक प्रो. डॉ. मनोज ने बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य समाज को दर्द रहित जोड़ और दिव्यांगता मुक्त जीवन की दिशा में जागरूक करना है, जो सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकता है।

Newstrack          -         Network
Published on: 30 Sept 2025 10:12 PM IST (Updated on: 30 Sept 2025 10:15 PM IST)
Dr Manoj Kumar Srivastava
X

प्रो. डॉ. मनोज की पुस्तक हीमोफीलिया गाइडलाइन्स एंड मैनेजमेंट का विमोचन  (photo: social media )

Varanasi News: मलदहिया स्थित एक होटल में प्रो. डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक हीमोफीलिया गाइडलाइन्स एंड मैनेजमेंट का विमोचन राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ. शिप्रा धर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हीमोफीलिया एक जन्मजात आनुवंशिक बीमारी है, जिसमें बार-बार अत्यधिक रक्तस्राव से जोड़ों व मांसपेशियों में सूजन और हेमेटोमा बन जाता है, जिससे बच्चों को असहनीय दर्द झेलना पड़ता है।

लेखक प्रो. डॉ. मनोज ने बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य समाज को दर्द रहित जोड़ और दिव्यांगता मुक्त जीवन की दिशा में जागरूक करना है, जो सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकता है। पुस्तक के संपादन में डॉ. प्रो. वी.पी. सिंह और प्रो. एल.पी. मीना का विशेष सहयोग रहा। चिकित्सा विज्ञान संस्थान मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एल.पी. मीना ने हीमोफीलिया मैनेजमेंट से संबंधित नवीन जानकारी और अपने शोध प्रस्तुत किए। संस्था के सचिव डॉ. ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि उनकी संस्था 1995 से अब तक हीमोफीलिया से पीड़ित बच्चों को निरंतर सहायता, फैक्टर उपलब्ध कराने और फिजियोथैरेपी सुविधा देने का कार्य कर रही है।

अनेक चिकित्सकों ने बधाई दी

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सीईओ संदीप पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ.ओ.पी. पाण्डेय ने किया। डॉ. मनोज की इस उपलब्धि पर गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा, प्रो. ए.के. सिंह, डॉ. धनंजय वर्मा, डॉ. एम.के. यादव, डॉ. पूनम, आईएमए बनारस शाखा के सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सी.पी. सिंह, बीएचयू के प्रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ. जी.एन. श्रीवास्तव, प्रो. राजेश कुमार, डॉ. नीति सिंह, प्रो. निलेश, डॉ. दीपा रानी, डॉ. अंजू भारती, डॉ. अभिषेक मौर्या, डॉ. विनीत, डॉ. पंकज कुमार सिंह, विवेक सूद, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. अतुल सिंह सहित अनेक चिकित्सकों ने बधाई दी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!