TRENDING TAGS :
Varanasi News: वाराणसी: होटल में युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार; मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती
Varanasi News: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में मिली एक अज्ञात युवती (लगभग 22 वर्ष) के शव मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में युवती की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार; मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी, 3 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वाराणसी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में मिली एक अज्ञात युवती (लगभग 22 वर्ष) के शव मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज सुबह सूचना मिली थी कि होटल विधान बसेरा के एक कमरे में युवती का शव मिला है। मिर्जामुराद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की पहचान व जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान, मेहदीगंज निवासी चंद्रशेखर बिंद ने शव की पहचान अपनी पुत्री अल्का बिंद के रूप में की। घटनास्थल से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग, डायरी और अन्य वस्तुएं बरामद कर सील की गईं। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना मिर्जामुराद में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) के तहत मुकदमा संख्या 170/2025 दर्ज कर गहन विवेचना शुरू की गई।
प्रेम संबंध और पैसों की मांग बनी हत्या की वजह:
प्रारंभिक साक्ष्य संकलन, घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, होटल रजिस्टर में दर्ज विवरण, तकनीकी सर्विलांस और मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स के आधार पर मिर्जापुर के कछवा बाजार थाना क्षेत्र के बरैनी निवासी साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद को इस हत्याकांड में नामजद किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी की लोकेशन भदोही में उसकी बहन के घर पाई गई, जहाँ से मिर्जामुराद पुलिस टीम ने आज 3 जुलाई 2025 को उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में साहब बिंद ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में काम करता है और मृतका अल्का बिंद से उसकी मुलाकात 2024 में मेहंदीगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आरोपी के अनुसार, नवरात्रि और होली के अवसर पर वे पहले भी दो बार होटल विधान बसेरा में मिल चुके थे।
आरोपी ने बताया कि अल्का लगातार उससे पैसों की मांग करती थी, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। 2 जुलाई को वह सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और अपनी पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अल्का को बुलाकर चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, पहचान छिपाने की नीयत से वह मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया था।
मुठभेड़ में आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती:
गिरफ्तारी के उपरांत, अभियुक्त को घटनास्थल, भागने के रास्ते और घटना में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया। इसी दौरान, अभियुक्त ने अचानक एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्काल आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना से संबंधित आलाकत्ल चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज और अभियुक्त का मोबाइल आदि बरामद कर विधिक रूप से सील कर दिए हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की खरीदारी की दुकान की पहचान की जा रही है, साथ ही उसके फेंके गए मोबाइल की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में सम्मिलित समस्त साक्ष्य वैज्ञानिक विधियों से संकलित किए जा रहे हैं और प्रकरण की निष्पक्ष व सशक्त विवेचना करते हुए अभियुक्त को कठोरतम दंड दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!