TRENDING TAGS :
काशी में नागा साधु ने छुड़ाए पुलिस के पसीने, गाड़ी छोड़ भागने पर मजबूर हुआ दरोगा
UP Police Vs Naga Sadhu: काशी में नागा साधु का तांडव! वाराणसी के गोलघर साड़ी मंडी इलाके में गहरे नशे में साधु ने बेकाबू होकर सड़क पर हंगामा मचाया, पुलिसकर्मी अपनी सरकारी बुलेट छोड़ भागने को मजबूर हुआ।
Varanasi Police clash with Naga Sadhu: धार्मिक नगरी वाराणसी में शनिवार को हैरान कर देने वाला और अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर आम जनता तो क्या, पुलिसकर्मी तक हक्के-बक्के रह गए। शहर के गोलघर साड़ी मंडी इलाके में एक नागा साधु के तांडव के आगे पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आई। मामला उस समय बेकाबू हो गया, जब साधु की जिद और आक्रामकता के सामने चौकी इंचार्ज को अपनी सरकारी बुलेट वहीं छोड़कर मौके से भागना पड़ा। यह पूरा ड्रामा वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कालभैरव चौकी अंतर्गत हुआ।
सड़क किनारे सोया मिला साधु
यह घटना कालभैरव चौकी के गोलघर साड़ी मंडी इलाके की है। जानकारी के अनुसार, एक नागा साधु सड़क किनारे अचेत अवस्था में सोया हुआ था। राहगीरों ने जब काफी देर तक उसे नहीं उठते देखा, तो किसी अनहोनी की आशंका में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला अपने सिपाही अरुण व्यास के साथ पहुंचे। उन्होंने साधु को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जब आसपास के लोगों ने साधु को पानी डालकर जगाने की कोशिश की, तो वह अचानक भड़क उठा और उसके बाद उसका तांडव शुरू हो गया।
बुलेट पर लटक गया नागा साधु
अचानक भड़के नागा साधु ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। वह सड़क पर लेट गया, राहगीरों को गालियाँ देने लगा और आने-जाने वाले वाहनों के आगे आकर ट्रैफिक रोकने लगा। पुलिस ने उसे शांत करने का प्रयास किया, लेकिन साधु और ज़्यादा आक्रामक हो गया। कुछ ही देर में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस के लिए उसे संभालना मुश्किल हो गया। जब चौकी इंचार्ज ने स्थिति बिगड़ती देखकर अपनी बुलेट स्टार्ट कर मौके से निकलने की कोशिश की, तो नागा साधु बाइक के पीछे लटक गया और उसे रोकने लगा। देखते ही देखते वहाँ भीड़ जमा हो गई, और पुलिसकर्मी असहाय नजर आए।
नशे में था साधु, बुलेट छोड़कर भागे चौकी इंचार्ज
बताया जा रहा है कि साधु गहरे नशे में था और उसकी बातों का कोई सिर-पैर समझ नहीं आ रहा था। उसके आक्रामक व्यवहार को देखते हुए पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने में खुद को असमर्थ पा रहे थे। आखिरकार स्थिति को संभालना मुश्किल देखकर चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला ने अपनी सरकारी बुलेट वहीं छोड़ दी और उसकी चाबी स्थानीय लोगों को सौंपकर वहाँ से निकल गए। करीब आधे घंटे तक नागा साधु बुलेट को आगे-पीछे करता रहा और सड़क पर हंगामा करता रहा। हैरानी की बात यह है कि हंगामा करने के बाद साधु अचानक शांत हुआ और वहाँ से कहीं चला गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज की बुलेट को सुरक्षित थाने पहुँचाया। इस पूरे घटनाक्रम ने काशी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!