कलेशी जीजा को सालों ने सिखाया सबक, बहन से लड़ाई होने पर मुँह पर कपड़ा ठूसा फिर...

आगरा में सरेआम फिल्मी अंदाज में एक शख्स को किडनैप किया गया, जब पत्नी से हुई लड़ाई के बाद उसके साले ने उसे हाथ-पैर बांधकर डिक्की में डालकर पुलिस चौकी पहुंचाया।

Harsh Sharma
Published on: 5 Sept 2025 9:23 AM IST
कलेशी जीजा को सालों  ने सिखाया सबक, बहन से लड़ाई होने पर मुँह पर कपड़ा ठूसा फिर...
X

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स को अपनी पत्नी से हुए झगड़े का खामियाजा सरेआम भुगतना पड़ा। कुछ लोगों ने उसे फिल्मी अंदाज में किडनैप कर लिया। घटना तब सामने आई जब कार सवार लोग पीड़ित शख्स को हाथ-पैर और मुंह बांधकर डिक्की में डालते हुए सीधे पुलिस चौकी पहुंच गए। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी यह देखकर चौंक गए।

मामला इस तरह से हुआ कि पीड़ित शख्स, हरदेव, की पहचान एक गांव निवासी के तौर पर की गई है। कुछ दिन पहले उसकी अपनी पत्नी से बहस हो गई थी, जिसके बाद वह अपनी मां के घर, सादाबाद चली गई। पत्नी के मायके जाने से गुस्साए उसके भाइयों और हरदेव के बेटे ने मिलकर आज सुबह गांव में पूजा कर रहे हरदेव को पकड़ लिया और इस घटना को अंजाम दिया।

परिवार ने पुलिस चौकी पहुंचकर किया विरोध

आरोपियों ने हरदेव के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर उसे जबरदस्ती कार की डिक्की में डाल लिया। इसके बाद वे उसे सीधे पुलिस चौकी लेकर पहुंच गए। इस दौरान हरदेव के परिवार वाले भी चौकी पहुंच गए और कार सवार आरोपियों से भिड़ गए। परिवार वालों ने आरोपियों से न सिर्फ माफी की मांग की, बल्कि उन्हें सख्त सजा दिलाने की भी बात की।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

जब पुलिसकर्मियों ने डिक्की खोली, तो वे देखकर चौंक गए। अंदर हरदेव बंधे हाथ-पैर और मुंह में ठूसा हुआ कपड़ा लेकर बेहलत मुश्किल में था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरदेव को बाहर निकाला और उसके हाथ-पैर खोलने के बाद उसे अस्पताल भेज दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को हरदेव को कार से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। वे बहुत तेज़ी से उसके बंधन खोलते हैं, ताकि उसे जल्द से जल्द मदद मिल सके। थाना प्रभारी हंसराज भदोरिया ने बताया कि हरदेव को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है। अब तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!