Nikki Murder Case: कहां रहेगा निक्की का बेटा? कंचन को लेकर पिता ने कही बड़ी बात

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश बड़े ही प्यार से की थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Sept 2025 12:57 PM IST
Nikki Murder Case
X

Nikki Murder Case

Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले को हर रोज चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जिससे केस उलझता जा रहा है। कई वीडियो ने भी मामले को और भी ज्यादा संवेदनशील बना दिया है। इस मामले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया। जिसमें निक्की भाटी के पिता भिखारी सिंह ने अपनी पीड़ा और नाराजगी जाहिर की। भिखारी सिंह का कहना है कि उन्होंने बड़े ही नाजो के साथ अपनी बेटी को पाला था। लेकिन एक ही पल में सब कुछ बर्बाद हो गया।

भावुक होते हुए निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश बड़े ही प्यार से की थी। वह निक्की की हर जरूरत का ख्याल रखते थे। बेटी के स्कूल आने-जाने के लिए उन्होंने कार खरीदी थी। यहां तक कि बेटी को जूस पिलाने के लिए गाजियाबाद के रमतेराम रोड ले जाते थे। बेटी की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने बड़े ही धूमधाम के साथ उसका विवाह किया था। लेकिन किस्मत ने उन्हें बहुत बड़ी चोट दी है कि जो उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था।

इस घटना से दुखी निक्की के पिता ने बिल्कुल साफ कहा कि अब वह दूसरी बेटी और उसके बच्चे को भी वहां नहीं भेजेंगे। इसके साथ ही निक्की का बेटा भी उन्हीं के पास रहेगा। इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा और परवरिश हर माता-पिता का सपना होता है। यह सभी जिम्मेदारी अब वह खुद ही निभायेंगे।

उल्लेखनीय है कि दहेज के लिए निक्की भाटी की हत्या के बाद हर तरफ सनसनी फैली हुई है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार अपनी नाराजगी दर्ज करा रहा है। वहीं गांव वाले और निक्की की भाभी मीनाक्षी विपिन का साथ दे रही हैं। सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड में उसकी बहन कंचन ने पति, देवर विपिन, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!