कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी? बिहार की पावरफुल राजनीतिक फैमिली से है रिश्ता

Brijbhushan Sharan Singh daughter: बहराइच जनपद की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह एक कवि सम्मेलन में पहुंचीं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 27 Oct 2025 1:51 PM IST
Brijbhushan Sharan Singh daughter
X

Brijbhushan Sharan Singh daughter

Brijbhushan Sharan Singh daughter: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। उनके दो बेटे राजनीति में सक्रिय हैं। वहीं उनकी एक बेटी शालिनी सिंह जोकि बिहार के पावरफुल राजनीतिक परिवार की बहू हैं। नोएडा के एक कवि सम्मेलन में मंच से कविता पढ़ने के बाद चर्चा में आ गयी हैं। आइए जानते हैं कि दो बाहुबली भाईयों की इकलौती बहन और पावरफुल नेता की बेटी शालिनी सिंह कौन है?

बृजभूषण शरण सिंह की इकलौती बेटी हैं शालिनी सिंह

यूपी के बहराइच जनपद की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह एक कवि सम्मेलन में पहुंचीं। जहां उन्होंने मंच से एक कविता पढ़ी। उन्होंने कहा कि मैं एक पहलवान की बेटी हूं और पहली बार मुझे मंच दिया गया है। उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा- हम लिख देते हैं इतिहास, किसी तलवार से नहीं मारूंगा, यह वादा है मेरा, तेरी तरह पीठ पर वार नहीं मारूंगा। उन्होंने भाई करण भूषण सिंह के लिए भी कविता पढ़ी।

कविता उस समय को बयां करती है, जब करण भूषण सिंह चुनाव जीतकर घर पहुंचे और मां को गले लगाते हैं। कविता थी... रणभूमि से लौटकर मां जब मैंने तुझे गले लगाया, वेदनाएं शांत हुईं, हर घाव केवल माध्यम था, जब हार भी जाता तो ऐसे ही मां गले लगाया करता। आज मैं जीतकर लौटा हूं, भाग्य के ललाट पर कर्म का तिलक लगा सकता हूं तेरे लिए मां। मैं हर युद्ध जीतकर आ सकता हूं।

क्या करती हैं शालिनी सिंह

बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह शूटिंग में भी माहिर हैं। वह वकील, एजुकेशनिस्ट और आर्टिस्ट हैं और अभी तक पांच किताबें भी लिख चुकी हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय शालिनी नोएडा सिटिजन फोरम की सदस्य भी हैं। शालिनी सिंह की शादी बिहार के आरा जिले से पूर्व सांसद स्वर्गीय अजीत सिंह और पूर्व सांसद मीना सिंह के इकलौते पुत्र विशाल सिंह से हुई है। शालिनी सिंह पति विशाल सिंह के साथ नोएडा में रहती हैं। शालिनी और विशाल का बेटा अथर्व है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!