Political News: योगी सरकार 'मठ में कर रही विश्राम' बाढ़ पीड़ितों की मदद के बजाए सिर्फ मुआयना

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हैं। चरमराई व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 7 Aug 2025 8:10 PM IST
Lucknow News
X

Akhilesh Comment On UP Flood Position On Yogi Government 

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। पूरे प्रदेश की चरमराई हुई व्यवस्था पर लगातार योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। हालांकि आधारिक तौर पर अखिलेश के ​इन सवालों का मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जैसे बचते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में पूरे प्रदेश में बाढ़ जैसे बनी हुई स्थिति को देखते हुए अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी पर तीखे बोलों से हमला किया है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री को सीधे निशाना बनाते हुए कहा 'योगी सरकार मठ में कर रही विश्राम'। जिसके बाद राजतैतिक गलियारा एक बार फिर गरम होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी के उपर यह सीधा तंज आगे क्या रंग दिखाता है यह तो वक्त बताएगा।

बाढ़ पीड़ितो की मद्द की बजाए हवाई मुआयने का क्या फायदा

अखिलेश इन दिनों एक्स पर बाढ़ से ग्रस्त शहरों और उनके इलाकों की फोटो ज्यादा शेयर कर रहे हैं। जिसको वह एक डाल की तरह उपयोग में ला रहे हैं। सीधे फोटो का उपयोग कर वह मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को अखिलेश ने प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहरों की कई तसवीर साझा की और साथ ही मुख्यमंत्री के हवाई दौरे की भी । जिसपर उन्होंने सीधे लिखा कि हवाई दौरे लोगों के परेशानी का हल नहीं बन सकते । खुद पानी में उतरीए जरूरत पड़ने पर।

समाजवादी टीवी द्वारा सीधा संदेश

अखिलेश ने समाजवादी टीवी द्वारा सीधा संदेश दिया। अखिलेश ने उन्हें कहा कि योगी सरकार को अब मठ में जाकर बैठ जाना चाहिए। सरकार चलाना उनकी बात नहीं। जो मुख्यमंत्री जनता की परेशानी को हल न कर पा रहा हो क्या फायदा प्रदेश के मुख्या की कुर्सी पर बैठने का।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!