डिम्पल यादव के अपमान पर अखिलेश यादव की चुप्पी! भाजपा MLC ने होर्डिंग लगाकर लिखा- 'धिक्कार है अखिलेश जी'

Lucknow News: भाजपा MLC की ओर से पोस्टर वॉर की शुरुआत करते हुए इस मुद्दे से जुड़ा एक नया पोस्टर लखनऊ के चौराहे पर तंगवा दिया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 29 July 2025 11:41 AM IST
डिम्पल यादव के अपमान पर अखिलेश यादव की चुप्पी! भाजपा MLC ने होर्डिंग लगाकर लिखा- धिक्कार है अखिलेश जी
X

Poster war in lucknow

Lucknow News: समाजवादी पार्टी से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर बीते दिनों टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी की ओर से की गई अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी हर रोज उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर रही है। मामले में लखनऊ के गोमती नगर थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद बीते सोमवार को शहर के अलग-अलग थानों में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायत दर्ज करने का दौर चला तो वही मंगलवार को भाजपा MLC की ओर से पोस्टर वॉर की शुरुआत करते हुए इस मुद्दे से जुड़ा एक नया पोस्टर लखनऊ के चौराहे पर तंगवा दिया गया। इसके बाद से सपा और भाजपा के बीच का पोस्टर वॉर एक बार फिर से शुरू होता नजर आ रहा है।

अटल चौक पर MLC ने लगवाया पोस्टर, लिखा- 'धिक्कार है अखिलेश जी'

भाजपा के एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ एक तीखा होर्डिंग अटल चौक पर लगवाई। यह पोस्टर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर निशाना साधते हुए लगाया गया। होर्डिंग में सुभाष यदुवंश ने लिखा कि 'पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाला प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेगा?' इसके नीचे बड़े अक्षरों में लिखा है -"धिक्कार है अखिलेश जी"। इस घटना के बाद शहर में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है और राहगीरों के बीच होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया।

डिंपल पर टिप्पणी के बाद पोस्टर वार शुरू

मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया। सुभाष यदुवंश ने सार्वजनिक रूप से पोस्टर के जरिए उन पर हमला बोला। अटल चौक लगवाई गई होर्डिंग में एक ओर अखिलेश यादव की कार्टून छवि और दूसरी ओर साजिद रशीदी की तस्वीर है। होर्डिंग पर डिंपल को लेकर आपत्तिजनक कथन भी लिखा गया, जिसने राहगीरों का ध्यान खींचा और चर्चा शुरू कर दी। आपको बता दें कि इस मामले पा रविवाद बढ़ने के बाद बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संसद में ड्रेस को लेकर बयान देते हुए कहा था कि जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही ड्रेस पहनकर वहां भी जाएंगे।

महिला सम्मान को लेकर समाजवादी महिला सभा में भी आक्रोश

बताते चलें कि बीते सोमवार को समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर गोमतीनगर थाना लखनऊ पहुंचा था। सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR दर्ज करने की तहरीर दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि देश की महिलाओं के आत्मसम्मान के खिलाफ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!