TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: उत्तराखंड में चला ‘धामी मॉडल’ का बुलडोजर: अवैध निर्माण पर कसा शिकंजा, विकास को मिली नई रफ्तार
Uttarakhand News: बुलडोजर सिर्फ अपराधियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि अवैध निर्माण, अतिक्रमण और भू-माफियाओं के जाल को ध्वस्त करने के लिए भी तेज़ी से सक्रिय हो चुका है—और इसके पीछे है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्पष्ट नीति और सख्त रुख।
Uttarakhand News (Social Media image)
Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन ने जिस तरह अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्ती का प्रतीक बनकर लोकप्रियता हासिल की, अब वैसी ही सख्त कार्यवाही उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है। लेकिन यहां बुलडोजर सिर्फ अपराधियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि अवैध निर्माण, अतिक्रमण और भू-माफियाओं के जाल को ध्वस्त करने के लिए भी तेज़ी से सक्रिय हो चुका है—और इसके पीछे है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्पष्ट नीति और सख्त रुख।
उत्तराखंड अब ‘धामी मॉडल’ के तहत विकास और व्यवस्था दोनों के संतुलन की ओर बढ़ रहा है। बुलडोजर अब सिर्फ विध्वंस का नहीं, बल्कि निर्माण की राह साफ करने वाले उपकरण का प्रतीक बनता जा रहा है—और इसके जरिए मुख्यमंत्री धामी राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहरा रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित मसूरी, ऋषिकेश और विकासनगर जैसे क्षेत्रों में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) का बुलडोजर लगातार एक्शन में है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के तहत प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग, बिना नक्शे के बनाई गई इमारतों और गैरकानूनी कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की है।
जहां भी मिले नियमों का उल्लंघन, वहीं पहुंच रहा बुलडोजर
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी निर्माण कार्य बिना नियमों का पालन किए नहीं किया जा सकता। भवन निर्माण से पहले नक्शा पास कराना, पार्किंग की व्यवस्था करना और अन्य शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी शिकायत या निरीक्षण में यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो प्राधिकरण बिना किसी राजनीतिक या प्रशासनिक दबाव के सीधे बुलडोजर कार्रवाई करता है।
हालिया कार्रवाई की कुछ प्रमुख झलकियां:
• विकासनगर के लांघा रोड, छरबा (सहसपुर) में 100 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण।
• विष्णुपुरम माजरा में गैरकानूनी गोदाम निर्माण पर सीलिंग।
• हरिद्वार बाईपास रोड पर 1-1.5 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला।
• शिव मंदिर, ऋषिकेश में बने चार मंजिला अवैध भवन को सील किया गया।
• पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में दो मंजिला अवैध भवन पर सीलिंग की गई।
• श्यामपुर, ऋषिकेश में दुकानों व भवनों पर कार्रवाई।
• शिमला बाईपास रोड पर 6 अवैध दुकानों को सील किया गया।
‘बुलडोजर विकास’ का चेहरा बना
मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के मिशन में जुटे हैं। सरकार सिर्फ अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई जमीन पर पार्क, सौंदर्यीकरण और स्मार्ट चौराहों का विकास भी करवा रही है। देहरादून और अन्य शहरों की सीमावर्ती बस्तियों में फर्जी कागजों के आधार पर हो रही प्लॉटिंग और निर्माण पर सरकार की सख्ती ने भू-माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।
जनता में संतोष, माफियाओं में खौफ
जहां सरकार की पारदर्शी कार्यवाही से आम नागरिकों में भरोसा और संतोष है, वहीं रियल एस्टेट में नियम तोड़ने वालों और भू-माफियाओं में डर का माहौल है। मुख्यमंत्री धामी का यह बुलडोजर अभियान अब सिर्फ अवैध निर्माणों के खिलाफ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि “विकास के साथ कानून का पालन जरूरी है”—इस संदेश का प्रतीक बन चुका है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge