TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मेधावी छात्रों और पर्यावरण संरक्षण के लिए दो नई पहल: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की है।
Uttarakhand News (Social Media image)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की है। पहली पहल के तहत, राज्य के प्रत्येक जिले में कक्षा 10 और 12 के टॉपर छात्रों को एक दिन के लिए जिला मजिस्ट्रेट (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) की भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। इस योजना का मकसद मेधावी विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी देना, उनमें आत्मविश्वास जगाना और उन्हें ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को जल्द ही सभी जिलों में लागू किया जाएगा और इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है।
नदी महोत्सव
दूसरी पहल के अंतर्गत राज्य की प्रमुख नदियों के नाम पर "नदी महोत्सव" आयोजित किए जाएंगे। ये आयोजन स्थानीय समुदायों की भागीदारी से संचालित होंगे और इनका उद्देश्य नदियों की स्वच्छता, संरक्षण और पुनर्जीवन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना है।
नदियां जीवन शैली
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नदियां केवल जल स्रोत नहीं हैं, बल्कि वे उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और जीवनशैली का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन प्रयासों के माध्यम से सरकार न सिर्फ शैक्षणिक प्रतिभा को सम्मानित करना चाहती है, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को भी जन-जन तक पहुंचाना चाहती है। ये दोनों पहल राज्य सरकार की शिक्षा और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!