TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: मंत्री गणेश जोशी बोले, ट्रिपल इंजन सरकार से उत्तराखंड के विकास को मिली नई रफ्तार
Uttarakhand News: दिवाली पर मसूरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में विकास, रोजगार व आपदा प्रबंधन पर चर्चा की।
Uttarakhand News
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी स्थित अपने आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में भाजपा की “ट्रिपल इंजन सरकार” की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा भी की।
ट्रिपल इंजन सरकार का दावा
मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों – इन तीनों स्तरों पर भाजपा की सरकार की ताकत को महसूस किया है। उन्होंने दावा किया कि इन समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, चाहे वह सड़कें हों, स्वास्थ्य‑सेवाएं हों, शिक्षा का स्तर हो या पर्यटन का क्षेत्र हो। जोशी ने उल्लेख किया कि इन क्षेत्रों में योजनाएं सिर्फ योजना बनकर नहीं रह गईं बल्कि क्रियान्वित हुई हैं।
स्थानीय प्रतिनिधियों के काम की तारीफ
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि स्थानीय‑स्तर पर जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से मसूरी को एक स्मार्ट, स्वच्छ और सुव्यवस्थित हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में तैयार की जा रही ठोस योजनाओं का उल्लेख किया। इस संदर्भ में कहा गया कि पर्यटन प्रखंडों में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और मेनस्ट्रीम ट्रैफिक तथा आवासीय विकास को भी पर्यावरण‑अनुकूल दिशा में मोड़ा जा रहा है।
प्राकृतिक आपदा और राहत‑कार्य
हाल ही में राज्य के विभिन्न इलाकों में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर मंत्री ने बताया कि प्रभावित जिलों में सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रभावित क्षेत्र‑क्षेत्रों में पहुंचे और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद तुरंत उपलब्ध करवाई गई। “हमारी सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और मुआवजे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती,” उन्होंने कहा। जोशी ने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री धरातल पर काम करते हैं, सोशल मीडिया या बयानबाजी की राजनीति नहीं करते।”
विपक्ष पर निशाना और आगामी चुनाव की तैयारी
मंत्री जोशी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने व्यवसायिक तौर पर कहा कि “जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है”, इसलिए अब विपक्ष केवल आरोप‑प्रत्यारोप की राजनीति कर रहा है। जोशी ने यह भरोसा दिलाया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल जाएगा और जनता एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनेंगे।
रोजगार, परीक्षा‑लीक और युवा केंद्रित नीति
रोजगार से जुड़े सवालों पर मंत्री ने बताया कि हाल ही में 25 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी युवा भविष्य को लेकर बेहद गंभीर हैं। पेपर लीक और परीक्षा‑नकल माफिया के खिलाफ राज्य में सख्ती बरती गई है। उदाहरण के तौर पर, UKSSSC की ट्रिपल एससी परीक्षा में लीक होने की शिकायत मिलते ही परीक्षा निरस्त कर दी गई और CBI जांच की संस्तुति भी दी गई। जोशी ने इसे “हमारे पारदर्शी और युवा‑केंद्रित शासन की मिसाल” कहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!