Auraiya News: बंदर ने तहसील परिसर में कराई पैसों की बारिश, किसान के 28 हजार रुपये लूटे

Auraiya News: अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग नोट लूटने के लिए टूट पड़े।

Ashraf Ansari
Published on: 26 Aug 2025 6:45 PM IST
X

Auraiya News: औरैया जिले के बिधूना तहसील परिसर में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां जमीन की रजिस्ट्री कराने आए किसान की बाइक की डिग्गी से एक बंदर 80 हजार रुपये से भरा बैग उठा ले गया और पेड़ पर चढ़कर पैसों की बरसात कर दी। अचानक हुई इस घटना से तहसील परिसर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग नोट लूटने के लिए टूट पड़े। देखते ही देखते किसान के हजारों रुपये हवा में उड़ गए और लोगों की जेबों में समा गए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, डोंडापुर गांव निवासी किसान रोहिताश चंद्र मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे अपने वकील गोविंद दुबे के साथ तहसील पहुंचा था। वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए 80 हजार रुपये साथ लाया था और बाइक की डिग्गी में रकम रख दी थी। इस बीच कागजी कार्रवाई में व्यस्त रोहिताश को भनक भी नहीं लगी कि उसकी डिग्गी पर एक बंदर की नजर है। तभी अचानक बंदर ने डिग्गी खोलकर पैसों से भरा बैग निकाला और पेड़ पर चढ़ गया।

नोट निकाल-निकालकर चारों ओर फेंकना शुरू कर दिया

पेड़ पर बैठकर बंदर ने बैग से नोट निकाल-निकालकर चारों ओर फेंकना शुरू कर दिया। पैसों की बारिश देखते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग नोट लूटने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने करीब 28 हजार रुपये लूट लिए। कुछ लोगों ने पैसे किसान को लौटाए, जबकि कुछ लोग रकम लेकर मौके से फरार हो गए। बंदर द्वारा फेंके गए कुछ नोट पेड़ों और छत पर भी गिरे, वहीं कई नोट बंदरों ने फाड़ भी दिए।

केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिले

किसान रोहिताश के मुताबिक, उसे 80 हजार रुपये में से केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिले। बाकी 28 हजार रुपये मौके पर मौजूद लोगों ने लूट लिए। किसान का कहना है कि इतनी भीड़ में किसकी पहचान की जाए और पुलिस से क्या शिकायत की जाए। कुछ ईमानदार लोगों ने पैसे लौटाए लेकिन अधिकांश लोग रकम लेकर चलते बने।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!