TRENDING TAGS :
Chandauli News: बीज भंडार से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरी, पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही
Chandauli News: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
बीज भंडार से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरी (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया ग्राम में एक बीज भंडार की दुकान से दिनदहाड़े एक से डेढ़ लाख रुपये नकद की रहस्यमय चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, इस चोरी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न तो तिजोरी टूटी है और न ही शटर उठाया गया है, जिसके कारण पुलिस इसे प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीज भंडार के मालिक विनोद कुमार सिंह, निवासी श्रृंगार पूर, खानपुर (गाजीपुर), अपनी दुकान 'बालाजी बीज भंडार' बिछिया, चंदौली में रोज की भांति बैठे थे। दोपहर के समय वे दुकान का शटर नीचे गिराकर पास के कमरे में स्नान करने के लिए चले गए। जब कुछ समय बाद वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि दुकान के काउंटर के दराज से रखे गए पैसे गायब थे।
शक होने पर जब उन्होंने काउंटर की गहनता से जांच की, तो उसमें रखे गए लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये नकद गायब मिले। विनोद कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
एक लाख से डेढ़ लाख रुपये गायब
सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने इस संबंध में बताया कि बालाजी बीज भंडार के मालिक विनोद कुमार दोपहर में शटर गिराकर पीछे नहाने गए थे। जब वे वापस आए और दुकान खोलकर तिजोरी भी खोली, तो उसमें से एक लाख से डेढ़ लाख रुपये गायब मिले। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पीड़ित के अनुसार न तो शटर उठाया गया था और न ही तिजोरी खुली थी, जिससे यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब विभिन्न पहलुओं से घटना की जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके, क्योंकि बिना किसी बाहरी तोड़फोड़ के इतनी बड़ी रकम का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!