TRENDING TAGS :
Etawah News: चावल की गोदाम में निकली नागिन मजदूरों में मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
Etawah News: नागिन निकलने की सूचना सर्प मित्र को दी गई, जिसके बाद डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
Etawah News: सिविल लाइन इलाके में एक बेर हाउस में अचानक से नागिन निकल आने पर गोदाम में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। नागिन निकलने की सूचना सर्प मित्र को दी गई, जिसके बाद डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
चावल की बोरी के नीचे छिपी बैठी थी नागिन
इटावा में मानसून ने दस्तक दे दी है और ऐसे में जहरीले कीड़े मकोड़े देहाती इलाकों में पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही कुछ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने एक चावल गोदाम में देखने को मिला। जहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक से चावल की बोरी के नीचे छिपी बैठी एक नागिन पर एक मजदूर की नजर गई। नागिन को देखने के बाद मजदूर डर गए और तुरंत नागिन के बारे में मैनेजर को जानकारी दी।
सर्प मित्र ने नागिन का किया रेस्क्यू
चावल के गोदाम में नागिन निकलने की जानकारी जैसे ही सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को हुई वैसे ही वह तुरंत चावल की गोदाम पर पहुंच गए जहां एक नागिन चावल की बोरी के नीचे छिपी हुई बैठी थी। आशीष त्रिपाठी ने बड़ी ही सावधानी के साथ काफी कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ने का काम किया।
नागिन को पकड़ने के बाद डॉ.आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार देखा जाता है कि लोगों को जहरीले सांप काट लेते हैं और लोग झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं और देरी कर देते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में अगर किसी को जहरीला सांप काट ले तो आप बिल्कुल ना घबराए आप तुरंत थे अपने नजदीकी जिला अस्पताल में पहुंचे जहां पर डॉक्टर के द्वारा सही समय पर आपका इलाज किया जाएगा और आपकी जान बच जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!