Chandauli News: सपा सांसद का पीएम मोदी पर वार: देश नहीं, व्यापारियों के हित में हो रही चीन से दोस्ती

Chandauli News: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला

Sunil Kumar
Published on: 2 Sept 2025 7:50 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला । आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चीन से मित्रता करके दो बड़े उद्योगपतियों को लाभ देना चाहते हैं। उनको देश के हित तथा भारत की जनता की मर्यादाओं से कोई सरोकार नहीं है।

सपा सांसद ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि जिस ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपाई ढिंढोरा पीट रहे हैं,उस ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ दुश्मनों की तरह चीन भी भारत से लड़ रहा था।गलवान घाटी में भारत की जमीन कब्जा करने के लिए चीनी सैनिकों द्वारा भारत के सैनिकों को डुबो डुबोकर हत्या की गई। साबरमती में प्रधानमंत्री द्वारा चीन के राष्ट्रपति को झूला झुलाया गया उसके बाद भी भारत के विरोध में ही चीन कार्य करता रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल दो व्यापारियों को लाभ देने के लिए देश की गरिमा एवं जनता की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।यही नहीं उन्होंने कहा कि जब सदन चलेगा तो इस संबंध में सवाल भी पूछा जाएगा। प्रधानमंत्री को कौन मित्र है और कौन शत्रु है इसकी समझ नहीं है।

राजनीतिक लाभ

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा बिहार में उनकी मां को गाली दिए जाने पर राजद व कांग्रेस को छठी मैया से माफी मांगने के मामले को लेकर सपा सांसद ने कहा कि के,यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नोट बंदी किए थे तो सस्ती लोकप्रियता के लिए अपनी बुढ़ी मां को लाइन में लगकर पैसा निकलवाए राजनीतिक लाभ के लिए, उस समय मां नहीं थी।

सब चुनावी ताना बाना है और जनता अब समझ चुकी है अपने अधिकारों को ।वोट की चोरी करके जनता को मूर्ख बनाना चाहते थे लेकिन अब कांग्रेस व एनडीए गठबंधन द्वारा इसका खुलासा किया गया है, आने वाले चुनाव में जनता सबक भी सिखाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!