TRENDING TAGS :
Chandauli News: धान के कटोरे के अन्नदाताओं के साथ छलावा, पूर्व विधायक को भी अधिकारी ने किया गुमराह,जानिए कैसे
Chandauli News: धीना क्षेत्र के जिगना माइनर की बिना सफाई कराए ही अधिकारियों द्वारा कागजों में काम दिखा कर भारी भ्रष्टाचार करते हुए धान के कटोरा के अन्नदाताओं के साथ छलावा कर पूर्व विधायक व विपक्ष के नेता को भी गुमराह करने का मामला सामने आया है।
Chandauli canal scam
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा विधानसभा के धीना क्षेत्र के जिगना माइनर की बिना सफाई कराए ही अधिकारियों द्वारा कागजों में काम दिखा कर भारी भ्रष्टाचार करते हुए धान के कटोरा के अन्नदाताओं के साथ छलावा कर पूर्व विधायक व विपक्ष के नेता को भी गुमराह करने का मामला सामने आया है।विभाग के एक्सियन ने खुद पूर्व विधायक को GPS मैपिंग के जरिए ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिनमें नहर को पूरी तरह से साफ दर्शाया गया था।
लेकिन वास्तविक स्थिति मौके पर इससे बिल्कुल विपरीत है।आपको बतादे की 31 जुलाई को, ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू स्वयं मौके जिगना माइनर पर पहुंचे थे और किसानों के साथ मिलकर सफाई कार्य शुरू कराया था। विभाग ने एक सप्ताह बाद सफाई पूर्ण होने का दावा करते हुए पूर्व विधायक को फोटो भेज दी।जब मौके पर 17 अगस्त को, एक बार फिर ग्रामीणों के बुलावे पर पूर्व विधायक पहुंचे तो नहर अभी भी पूरी तरह से जाम है,भारी मात्रा में गंदगी और सिल्ट जमा है।
पूर्व विधायक ने कहा अपने आपको ईमानदार व किसानों की हितैषी कहने वाली सरकार में जब अन्नदाताओं व विपक्ष के नेताओं के साथ भ्रष्टाचार करके चोरी भी और सीना जोरी भी अधिकारियों द्वारा की जा रही है तो इससे बड़ा प्रमाण क्या चाहिए।मौके पर ही पूर्व विधायक ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे।पूर्व विधायक ने यहां तक चेतावनी दे दी की अगर अब सफाई नहीं हुई तो चंदा इकट्ठा करके नहर की सफाई कराएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!