Etawah: दिनदहाड़े दुकान से नकदी की चोरी, सीसीटीवी में पूरी घटना कैद

दुकान पर एक ग्राहक आया और कुछ ही पलों में दुकान का भरोसा तोड़ते हुए काउंटर पर रखी गुल्लक से सवा पचास हजार रुपये लेकर निकल गया।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Oct 2025 5:58 PM IST
X

Etawah News: साबितगंज में दिनदहाड़े हुई एक चौंकाने वाली चोरी ने स्थानीय कारोबारियों और रहवासियों को सकते में डाल दिया है। किराना व्यवसायी राजीव कुमार जैन के मुताबिक 9 अक्टूबर की दोपहर लगभग ढलान के समय दुकान पर एक ग्राहक आया और कुछ ही पलों में दुकान का भरोसा तोड़ते हुए काउंटर पर रखी गुल्लक से सवा पचास हजार रुपये लेकर निकल गया। यह पूरा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज ने बाद में घटना का पूरा सच उजागर कर दिया। लोगों को यह देखकर भी हैरानी हुई कि दिन में खुलेआम, इतने सामान्य हालातों में ऐसी चोरी कैसे संभव हुई। लोगों में चिंता है।

राजीव ने बताया कि दिनभर की तरह वे दुकान के हिसाब-किताब में लगे हुए थे। शाम को जब उन्होंने गुल्लक खोलकर हिसाब किया तो रकम गायब देख कर उन्हें शक हुआ। तुरंत उन्होंने दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी की पूरी परत-दर-परत तस्वीर सामने आ गई। फुटेज में साफ दिखता है कि युवक पहले ग्राहक बनकर भीतर आता है, कुछ सामानों को नज़र से परखने का नाटक करता है और आख़िरकार अवसर पाकर काउंटर के पास रखी गुल्लक चुपके से खोलकर उसमें रखे रुपये निकाल लेता है। चोरी के बाद वह बिना किसी हलचल के आराम से निकल जाता है, जो दर्शाता है कि उसने पहले से किसी योजना के तहत काम किया था। फुटेज में युवक का चेहरा पर्याप्त स्पष्ट दिख रहा है, जिससे पहचान में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीड़ित राजीव ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी व रकम की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की तह तक जाने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली थाना अधिकारी बताते हैं कि फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है और आसपास के दुकानदारों व संभावित गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही पहचान पक्की होगी, आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!