शहीद ए आजम को आतंकवादी कहने पर बवाल, भड़का हिंदू रक्षा दल

शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने के आरोप में सांसद इमरान मसूद के खिलाफ प्रदर्शन

Neena Jain
Published on: 28 Oct 2025 7:41 PM IST (Updated on: 28 Oct 2025 7:58 PM IST)
Saharanpur News
X

Saharanpur News (Image from Social Media) 

Saharanpur News: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताए जाने के कथित बयान को लेकर मंगलवार को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस लाइन पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसएसपी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इमरान मसूद के विवादित बयान की जांच कर उनके खिलाफ देशद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहीद भगत सिंह भारत माता के सच्चे सपूत और महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्हें आतंकवादी कहना राष्ट्र की अस्मिता का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा। उनका कहना था कि इस तरह के बयान समाज में वैमनस्य फैलाने वाले हैं और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए। हालांकि, पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बाद ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!