Sonbhadra News: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस टीम ने डाली रेड तो मच गया हड़कंप, दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Sonbhadra News: दो होटलों में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड डालने के साथ ही, जहां संदिग्ग्धों को हिरासत में ले लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Aug 2025 10:03 PM IST
X

Sonbhadra News: सोनभद्र । वाराणसी के बाद अब सोनभद्र में भी जिला मुख्यालय क्षेत्र स्थित दो होटलों में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड डालने के साथ ही, जहां संदिग्ग्धों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, पूछताछ के साथ ही, देर रात तक सदर कोतवाली पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई थी।

एसपी के यहां पहुचीं थी शिकायत, टीम गठित कर छापेमारी के दिए गए थे निर्देश

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व एसपी अशोक कुमार मीणा के यहां जिला मुख्यालय क्षेत्र के कुछ होटलों में देह व्यापार संचालित होने की शिकायत की गई थी। इसमें एक होटल को गली के भीतर और एक होटल को एक तालाब के पास की बस्ती में कोने में संचालित होने का दावा किया गया था। बताया जा रहा है कि मिली सूचना के आधार पर एसपी ने, एएसपी अनिल कुमार के निर्देशन और सीओ नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज गोपाल जी गुप्ता, महिला थानाध्यक्ष और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

- लगभग एक सप्ताह की मेहनत के बाद टीम ने मिली जानकारियों के आधार पर कथित श्रीराम होटल और एक अन्य होटल में रविवार की रात छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग संदिग्ध हालत में पकड़े गए। उनसे प्राथमिक पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर, दो व्यक्तियों को जिन्हें, सोनभद्र से सिंगरौली तक कथित सेक्स रैकेट का संचालक होने की चर्चा है, को गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार दिए जाने तक गिरफ्त में आए दोनों व्यक्तियों से राबटर्सगंज कोतवाली में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ में जुटी हुई थी। सीओ की तरफ से भी पूछताछ जारी थी। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि प्रकरण को लेकर गिरफ्त में लिए गए दो व्यक्तियों से पूछताछ और छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्रवाई जारी है।


- अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, महिला थानाध्यक्ष और उनके साथ मौजूद टीम द्वारा संबंधित होटल को चेक किया गया तो वहां अनैतिक देह व्यापार के संबंध में भौतिक एवं अन्य साक्ष्य मौजूद मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो महिलाओं को होटल से रेस्क्यू किया और इस मामले में अवनीश कुमार और अविनाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण को लेकर राबर्टसगंज कोतवाली में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के अलावा अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई जारी है।

बताते चलें कि वाराणसी में भी चलाए गए छापेमारी अभियान में छह होटलों में देह व्यापार पकड़ में आया था। उसके बाद से जिला मुख्यालय क्षेत्र में भी कुछ होटलों/लाजों में अनैतिक देह व्यापार होने की चर्चा तेजी से जोर पकड़ने लगी थी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!