TRENDING TAGS :
Saharanpur News: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, दो युवक गिरफ्तार
अवैध खनन की रेकी कर रहे दो युवक पकड़े गए, मोबाइल से अधिकारियों की लोकेशन मिली
Saharanpur News: अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। इसके बावजूद अवैध खनन और उसका परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने रेकी करने वाले दो युवकों अरशद और यासिर को पकड़ा है।खनन जोन में अवैध खनन करने वालों ने अधिकारियों की रेकी भी शुरू की है। पिछले दिनों अधिकारियों की रेकी करने वालों को पकड़ा भी गया है।
उप जिलाधिकारी सदर ने ऑफीसर्स कॉलोनी में संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों के मोबाइल से ऑडियो और वीडियो मिली है। ऑडियो में युवक एक दूसरे को लाइन क्लियर होने का संदेश भेज रहे हैं। इसके साथ ही एक दूसरे के साथ अधिकारियों की लोकेशन भी साझा कर रहे हैं।
पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अरशद निवासी गंगोह और यासिर निवासी शामली बताया। दोनों के मोबाइल से अधिकारियों की लोकेशन संबंधी जानकारी मिली है। पकड़े गए दोनों युवकों को सदर पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। बताया कि शक होने पर ऑफीसर कॉलोनी से दो युवाओं को पकड़ा गया है। युवकों के मोबाइल की जांच करने पर अधिकारियों की लोकेशन आदि की जानकारी के मैसेज मिले हैं। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






