TRENDING TAGS :
Shravasti News : श्रावस्ती में डीएम के निर्देश पर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर श्रावस्ती के इकौना तहसील में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, कई ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
Illegal Mining Busted in Shravasti ( Image From Social Media )
Shravasti News : जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील इकौना के ग्राम रायपुर विलैला, थाना गिलौला क्षेत्र में उपखनिज (साधारण मिट्टी) का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था।यह कार्य एक ट्रैक्टर मय लोडर और पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से किया जा रहा था। डीएम के आदेश पर खनन और राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को जब्त कर लिया और उन्हें थानाध्यक्ष गिलौला के संरक्षण में खड़ा कर दिया गया है।
उपरोक्त खनन बिना किसी वैध परमिट या अनुज्ञा-पत्र के किया जा रहा था, जो कि उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 3, 58 और 72 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 4 और 21 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।इस दौरान तहसीलदार इकौना और खनन निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!