TRENDING TAGS :
बहुत मार रहा अफगानिस्तान! पाकिस्तान के अंगूर अड्डा, बाजौर समेत कई चौकियाँ कीं तबाह, बौखलाहट में पाक ने भी कर दिया दावा
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर भीषण झड़पें, अंगूर अड्डा और बाजौर समेत कई पाक चौकियाँ तबाह। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।
Afghanistan-Pakistan border clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर शनिवार रात जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें भारी जनहानि हुई है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, इस संघर्ष में उसके 23 जवान मारे गए और 200 से ज़्यादा तालिबान लड़ाके ढेर हुए हैं। वहीं, तालिबान ने दावा किया है कि उसने 58 पाक सैनिकों को मार गिराया है। इन झड़पों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। दोनों एक-दूसरे पर सीमा पार हमले का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तालिबान ने खैबर पख्तूनख्वा के अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दिर, चितरल और बलूचिस्तान के बरामचा इलाके में पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया। हालांकि, पाकिस्तान सेना के दावों पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, क्योंकि उसकी मीडिया शाखा ISPR पहले भी कई बार गलत जानकारी फैलाने के आरोपों में घिरी रही है।
पाकिस्तान सेना का कहना है कि उसने अफगान बलों की “बिना वजह की कार्रवाई” के जवाब में 19 अफगान चौकियों और कई आतंकी ठिकानों पर कब्जा किया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान सरकार ने दावा किया है कि उनके जवाबी हमलों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और करीब 30 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 11 और 12 अक्टूबर की रात अफगान तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों ने सीमा पर अचानक हमला किया था, जिसका जवाब सेना ने जोरदार तरीके से दिया।
पाकिस्तानी सेना का बयान
पाकिस्तान सेना ने इस हमले को “कायराना हरकत” बताया है। सेना का कहना है कि अफगानिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी और कुछ जगहों पर जमीनी हमले किए गए। पाक सेना के मुताबिक, इसका मकसद सीमा क्षेत्रों में अशांति फैलाना और आतंकवाद को बढ़ावा देना था।
तालिबान की प्रतिक्रिया
तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रविवार सुबह पुष्टि की कि उनकी सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई की और “सफल ऑपरेशन” चलाया। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर अफगान सीमा का उल्लंघन किया, तो अफगान सेना पूरी ताकत से जवाब देगी।
मध्यस्थता की कोशिशें
अफगान बलों ने पाकिस्तान के अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दिर, चितरल और बरामचा इलाकों में पाक चौकियों पर हमला किया। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि इन ऑपरेशनों में 58 पाक सैनिक मारे गए और करीब 30 घायल हुए। मुजाहिद के अनुसार, अफगान जवाबी हमलों में 20 पाक चौकियां तबाह हो गईं और कई हथियार जब्त किए गए। इस झड़प में अफगानिस्तान की ओर से 9 सैनिकों की मौत और 16 घायल होने की खबर है। बताया गया कि ये हमले आधी रात को कतर और सऊदी अरब के हस्तक्षेप के बाद रोके गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!