"भड़क उठा ये मुस्लिम देश", ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन.. स्वागत से किया इनकार! जानें क्यों हो रहा जमकर विरोध

Trump Malaysia Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 अक्टूबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, लेकिन उनके दौरे का विरोध भी शुरू हो गया है।

Akriti Pandey
Published on: 22 Oct 2025 5:13 PM IST (Updated on: 22 Oct 2025 5:24 PM IST)
ASEAN Summit 2025, Donald Trump Malaysia visit
X

ASEAN Summit 2025

Trump Malaysia Visit: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होने वाले 47वें ASEAN शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल होंगे। मलेशिया की ओर से उन्हें विशेष आमंत्रण भेजा गया है, और ट्रम्प 26 अक्टूबर को राजधानी पहुंचेंगे। इस सम्मेलन में दक्षिण‑पूर्व एशिया के कई देश तथा संवाद‑साझेदार शामिल होंगे।

विरोध की तैयारियां चल रही

मलेशिया में ट्रम्प की इस यात्रा के खिलाफ भी विरोध की तवज्जो दिखाई दे रही है। मलेशिया के विभिन्न नागरिक संगठनों ने 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अम्पांग पार्क, कुआलालंपुर में “ट्रम्प, आपका मलेशिया में स्वागत नहीं है” के नाम से सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार यह प्रदर्शन मुख्यतः मध्य‑पूर्व और गाज़ा पट्टी के प्रति ट्रम्प की नीतियों व बयानों के विरोध में है।

विरोध प्रदर्शन के नियम‑उपाय

प्रदर्शन‑आयोजकों ने प्रदर्शनकारियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। इसमें प्रदर्शन के दौरान कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दी गई है। यदि प्रदर्शन के दौरान पूछताछ, गिरफ्तारी या पुलिस द्वारा बयान देने के लिए कहा जाए, तो उसने क्या करना है, इसकी दिशा‑निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शनकारियों को शांत रहने, कानूनी सलाह लेने और खाली बयानों या ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर करने से बचने की सलाह दी गई है।

भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की संभावना

इसी बीच यह चर्चा भी चल रही है कि सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और ट्रम्प की बैठक हो सकती है। यह मुलाक़ात ट्रम्प‑मॉडल टैरिफ विवाद के बीच आयोजित होने वाली पहली दौरा होगी। भारत‑अमेरिका संबंधों की दिशा और स्वरूप पर यह मुलाक़ात महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

बता दे कुआलालंपुर में होने वाला यह ASEAN सम्मेलन न केवल क्षेत्रीय‑कूटनीति का महत्व रखता है, बल्कि इसमें यूएस‑एशिया‑मध्य‑पूर्व संबंधों का महत्वपूर्ण आयाम भी शामिल है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!