TRENDING TAGS :
इजरायली संसद में ट्रंप का बड़ा दावा, भारत-पाक संघर्ष रोकने वाले मैं ही हूं!
इजरायली संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच मई संघर्ष को रोकने में मध्यस्थता की थी। ट्रंप ने शांति स्थापित करने का अपना विजन दोहराया।
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए छोटे संघर्ष के बाद परमाणु प्रतिद्वंद्वी दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम का मध्यस्थता की थी।ट्रंप ने यह टिप्पणी गाजा शांति समझौते की एक समारोह में की, जिसे उन्होंने इस्राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए मध्यस्थता की थी। उन्होंने कहा कि वे कई देशों के बीच शांति के पुल बनाएंगे, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "आधुनिक इस्राइल की स्थापना के पहले दिन से ही हम साथ हैं – सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ। हमने असंभव को संभव किया और हमारे बंधकों को घर लाया। हम एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जो हमारी विरासत के योग्य हो। हम एक ऐसी विरासत बनाएंगे जिस पर इस क्षेत्र के लोग गर्व कर सकें। हम तेल अवीव से दुबई, हाइफा से बेरूत, इस्राइल से मिस्र, सऊदी अरब से कतर, भारत से पाकिस्तान, तुर्की से जॉर्डन, यूएई से ओमान, आर्मेनिया से अजरबैजान तक शांति के पुल बनाएंगे एक और युद्ध जिसे मैंने सुलझाया।" यह कहते हुए उन्होंने कनेसट सदस्यों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यह बात कही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!