TRENDING TAGS :
परमाणु डील से पहले ट्रंप को बदलनी होगी जुबान! ईरान का तीखा पलटवार, मिडिल ईस्ट में मची हाय तौबा
Trump Iran Nuclear Deal: ट्रंप की बयानबाजी पर ईरान ने करारा जवाब देते हुए परमाणु समझौते को लेकर गंभीरता पर सवाल उठाए हैं।
Trump Iran Nuclear Deal
Trump Iran Nuclear Deal: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से लगातार चल रहा युद्ध अब भले ही थम गया है, लेकिन दोनों तरफ से जुबानी जंग शुरू हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस शांति का क्रेडिट लेते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर हमला बोल रहे हैं। तो वहीं अब ईरान ने भी पलटवार करते हुए साफ कह दिया है कि अगर ट्रंप ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर गंभीर हैं, तो उन्हें खामेनेई के लिए अपना अपमानजनक तरीका छोड़ना होगा।
ईरान के विदेश मंत्री ने दी ट्रंप को सलाह
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'अगर राष्ट्रपति ट्रंप सच में ईरान के साथ परमाणु समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के लिए अपमानजनक और गलत भाषा का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। साथ ही, उन्हें खामेनेई के लाखों समर्थकों को दुख पहुंचाना भी बंद करना चाहिए।'
आपको बता दें कि अराघची का यह बयान ट्रंप के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने खामेनेई को 'अपमानजनक मौत' से बचाने का दावा किया है। दरअसल, ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा था, 'मुझे अच्छे से पता था कि खामेनेई कहां छिपे हैं। लेकिन मैं इजरायल या दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी सेनाओं को उनका जीवन खत्म नहीं करने देना चाहता था। मैंने उन्हें एक बहुत ही अपमानजनक मौत से बचाया है। और उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं है कि 'धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रंप!'
ईरान ने इजरायल पर भी साधा निशाना
अराघची ने ट्रंप के साथ-साथ इजरायल पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'महान और ताकतवर ईरानी लोगों ने दुनिया को दिखा दिया कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' (ट्रंप) के पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वे धमकियों और अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge