TRENDING TAGS :
ग्लोबल ट्रेड में भूचाल! ट्रंप की टैरिफ नीति ने बदल दिया भारत से चीन-ब्राजील तक का खेल
Global Trade: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक व्यापार को झकझोर दिया। जानिए कैसे अमेरिका के फैसलों ने भारत, चीन, ब्राजील जैसे देशों को प्रभावित किया।
Global Trade
Global Trade: जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने सिर्फ देश की सीमाएं ही नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार की दिशा भी बदल दी। उन्होंने साफ कर दिया कि अब अमेरिका का हित सबसे पहले होगा। चाहे इसके लिए दुनिया के किसी भी देश पर भारी टैक्स (टैरिफ) क्यों न लगाना पड़े। इस फैसले से पूरी दुनिया चौंक गई। ट्रंप ने टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल किया और जो देश उनकी शर्तों के मुताबिक व्यापारिक समझौते करने को तैयार हुए, उन्हें कुछ राहत मिली। लेकिन जिन्होंने मना किया, उन पर भारी टैरिफ का बोझ डाल दिया गया। इस नई नीति से भारत समेत कई बड़े देश प्रभावित हुए। आइए जानते हैं कैसे ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने अलग-अलग देशों के साथ अमेरिका के रिश्तों को बदल दिया।
चीन से सीधी टक्कर
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर सबसे बड़ा टकराव हुआ। मई में अमेरिका ने चीन पर 145% तक का भारी टैरिफ लगा दिया। जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125% टैरिफ थोप दिया। अब भी दोनों देशों के बीच 30% और 10% टैरिफ लागू हैं। अमेरिका चाहता था कि चीन अपनी सरकारी कंपनियों को मिल रही सब्सिडी कम करे और विदेशी तकनीकी कंपनियों को बाजार में जगह दे। लेकिन चीन ने ये मांगें मानने से इनकार कर दिया। इसका नतीजा यह है कि दोनों महाशक्तियों के बीच कारोबारी तनाव बना हुआ है।
ब्राजील पर राजनीतिक गुस्सा
ब्राजील को अमेरिका ने 50% का सबसे ऊंचा टैरिफ दे मारा। इसकी वजह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि राजनीति भी रही। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में लिया, जिससे ट्रंप नाराज हो गए। इसके बाद मौजूदा राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने ट्रंप से बातचीत करने से इनकार कर दिया। इसी टकराव ने टैरिफ को और बढ़ा दिया।
कनाडा पर आरोपों की बौछार
कनाडा को ट्रंप ने पहले 25% टैरिफ में कसा, फिर इसे बढ़ाकर 35% कर दिया। उनका आरोप है कि कनाडा से ड्रग्स की तस्करी हो रही है और देश इसे रोकने में नाकाम है। साथ ही जब कनाडा ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश मानने की घोषणा की, तो ट्रंप का गुस्सा और भड़क गया।
दक्षिण अफ्रीका पर भी शिकंजा
दक्षिण अफ्रीका के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता नहीं हो पाया है। ट्रंप ने इस पर अप्रैल में 30% टैरिफ लगा दिया, जो अब भी जारी है। उनका कहना है कि अमेरिका का व्यापार घाटा बढ़ रहा है और दक्षिण अफ्रीका की रूस, चीन और ईरान से नजदीकी भी चिंता का विषय है।
भारत-अमेरिका: बातचीत अधूरी
भारत पर भी अमेरिका ने पहले 25% टैरिफ लगाया, फिर बाद में 25% टैरिफ और बढ़ा दिया, यानी कुल 50% है। ट्रंप इसे और बढ़ाने की चेतावनी दे चुके हैं। कई दौर की बातचीत के बावजूद दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हो पाया है। सबसे बड़ा मुद्दा भारतीय कृषि क्षेत्र है। भारत इसे विदेशी कंपनियों के लिए नहीं खोलना चाहता। वहीं ट्रंप इस बात से भी नाराज हैं कि भारत रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!