×

आदत या बड़ी वजह! क्यों बड़े फैसले लेने से पहले ट्रंप करते हैं ‘Two Weeks’ शब्द का उपयोग

US President Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं या फिर किसी अहम निर्णय पर उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह अक्सर एक ही शब्द का बार-बार उपयोग करते हैं और वह शब्द है ‘दो सप्ताह’।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 Jun 2025 4:45 PM IST
US President Donald Trump
X

US President Donald Trump

US President Donald Trump: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच मध्यस्थता और जी-7 समिट को बीच में ही छोड़ लौट जाने समेत कई मामलों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चर्चा में बने हुए है। इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का एक वाक्यांश लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं या फिर किसी अहम निर्णय पर उनसे सवाल पूछा जाता है तो वह अक्सर एक ही शब्द का बार-बार उपयोग करते हैं और वह शब्द है ‘दो सप्ताह’। पहले भी कई महत्वपूर्ण मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से इस शब्द सुना जा चुका है।

इजरायल-ईरान युद्ध पर भी यहीं शब्द कहा

इन दिनों इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चल रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति इस मामले की मध्यस्थता करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वह ईरान को चेतावनी भी दे चुके हैं। इसी बीच बीते गुरूवार को भी इस मामले को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति का यह वाक्यांश सुनने को मिला।

व्हाइट हाउस की एक ब्रीफिंग के दौरान प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह के भीतर यह तय कर देंगे कि ईरान पर सैन्य हमला होगा या फिर नहीं। प्रेस सचिव लेविट ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति की ओर से यह सीधा संदेश दिया गया है। जिसकी जानकारी वह दे रहे हैं। राष्ट्रपति के बयान के हवाले से प्रेस सचिव ने बताया कि आने वाले समय में ईरान के साथ वार्ता होगी या फिर नहीं। अगले दो सप्ताह के अंदर इस पूरे मामले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फैसला कर लेंगे कि आगे आखिरकार क्या करना है।

पहले भी सामने आ चुका है ट्रंप का वाक्यांश

यह कोई पहला मामला नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ‘दो सप्ताह’ का यह वाक्यांश सामने आया हो। इससे पहले भी कई अवसरों पर डोनाल्ड ट्रंप इस वाक्यांश का उपयोग कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर उनके विश्वास को लेकर पूछा गया था। तब भी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने जवाब में यह ही कहा कि वह अगले ‘दो सप्ताह’ इस पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप से नई टैक्स योजना को लेकर एक सवाल पूछा गया था। तब भी उन्होंने दो सप्ताह का समय लेने की बात कही थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story