दुनिया के सबसे 'ताकतवर' देश के साथ टूटी भारत की दोस्ती! 27 अगस्त से लगेगा बड़ा झटका

Trump Ultimatum 50% Tariff: अमेरिका और भारत की दोस्ती में दरार आ गई है। ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर नोटिस जारी किया है।

Gausiya Bano
Published on: 26 Aug 2025 10:00 AM IST (Updated on: 26 Aug 2025 12:22 PM IST)
India US friendship broken
X

India US friendship broken

Trump Ultimatum 50% Tariff: अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती में दरार साफ दिखाई दे रही है। यह दरार 27 अगस्त, 2025 से और ज्यादा हो जाएगी क्योंकि कल से अमेरिका भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने वाला है। इसे लेकर आज, 26 अगस्त को ट्रंप ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि नए शुल्क 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से लागू हो जाएंगे।

नोटिस में क्या बताया गया?

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) के जरिए होमलैंड सुरक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, ये शुल्क ट्रंप के 6 अगस्त को हस्ताक्षरित कार्यकारी आदेश को लागू करते हैं। ऐसे में 27 अगस्त से भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा। ये नए शुल्क नोटिस के साथ बताए गए भारतीय उत्पादों की एक लिस्ट पर लागू होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले 7 अगस्त को ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया था, जिसके बाद 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क 27 अगस्त से लागू करने का ऐलान किया था।

ट्रंप की हरकत पर भारत दे चुका है जवाब

अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर भारत पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुका है। भारत ने इसे गैरजरुरी और अनुचित करार दिया है। जयशंकर ने रूस में कहा था कि भारत के लिए किसानों और छोटे उत्पादकों के हित सबसे जरूरी हैं। सरकार इन हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है।

रूस भी दे चुका है अपना जवाब

भारत रूस से तेल खरीदता है और इसी बात पर अमेरिका नाराज है, जिसके चलते वो भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं। इस मामले पर रूस भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर चुका है। इतना ही नहीं, इस बीच रूस ने भारत को कच्चा तेल खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट दी है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!