TRENDING TAGS :
अमेरिका-चीन टैरिफ ‘वॉर’ खत्म? 6 साल बाद ट्रंप की जिनपिंग से मुलाकात; बड़ी डील तय
Donald Trump Xi Jinping Meeting: जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी मुलाकात सफल रहने वाली है।
Donald Trump Xi Jinping Meeting
Donald Trump Xi Jinping Meeting: दक्षिण कोरिया के बुसान में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। साल 2019 के बाद दोनों दिग्गज नेताओं एक-दूसरे से मिले। इसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक भी की। जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी मुलाकात सफल रहने वाली है। जिनपिंग बेहद सख्त वार्ताकार हैं, यह अच्छी तो बात नहीं है। एक-दूसरे हम बहुत अच्छी तरह जानते हैं। हमेशा से हमारे बीच अच्छे संबंध रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के सम्मानित राष्ट्रपति के साथ बातचीत हुई। मुझे यह लगता है कि कई बातों पर सहमत पहले भी हम सहमत हो चुके है। अभी कुछ और मुद्दों पर सहमति होगी। राष्ट्रपति शी जिनपिंग महान देश के महान नेता हैं और मेरा यह मानना है कि लंबे समय तक हमारे संबंध अच्छे बने रहेंगे। चीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग क्या बोले?
छह साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति से आमने-सामने मुलाकात होने के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने संबंधों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह काम करने के लिए तैयार हैं। दोनों देश एक-दूसरे को सफल बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। जिससे दोनों देश तरक्की के रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह चीन और अमेरिका संबंधों की मजबूत नींव बनाने के लिए तैयार हैं।
क्या सुलझ गयी चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ जंग?
टमेरिकी प्रेसीडेंट और चीनी प्रेसीडेंट की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब दोनों के बीच टैरिफ वॉर चल रहा है। हालांकि दोनों दिग्गज नेताओं की आमने-सामने हुई बैठक के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि चीन और अमेरिका का टैरिफ का मामला सुलझ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। ट्रंप के चीन पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद जिनपिंग ने सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था। जिससे अमेरिका के किसानों को काफी नुकसान हो रहा था। टैरिफ से ओवर ऑल ट्रेड प्रभावित हो रहा था। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच बैठक के बाद रिश्तों में नरमी आ सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



