×

आखिरकार... थम गया 'बड़ा युद्ध'! Israel के सामने झुक गए लड़ाके, अब हथियार छोड़ने को तैयार है ये 'खतरनाक देश'

Mid-East conflict: डेढ़ साल से लगातार चल रहा खूनी लड़ाई के बीच इजराइल और हमास के बीच स्थायी युद्धविराम की आशंकाएं प्रबल होती नज़र आ रही हैं।

Priya Singh Bisen
Published on: 4 July 2025 12:58 PM IST
Mid-East conflict
X

Mid-East conflict (photo credit: social media)

Mid-East conflict: डेढ़ साल से लगातार चल रहा खूनी लड़ाई के बीच इजराइल और हमास के बीच स्थायी युद्धविराम की आशंकाएं प्रबल होती नज़र आ रही हैं। सऊदी मीडिया हाउस की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, हमास अब कुछ ज़रूरी शर्तों को मानने के लिये तैयार है जिनमें सबसे बड़ी शर्त है हथियार डालना यानी पूरी तरह से 'डिसआर्म' होना।

यह जानकारी इजराइल के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि अब तक हमास के रुख में ऐसा लचीलापन देखने को कभी नहीं मिला था। रिपोर्ट के अनुसार, हमास मिस्र और कतर जैसे मध्यस्थ देशों के माध्यम से प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बीते मंगलवार को सार्वजनिक तौर पर अपील की कि हमास 60 दिनों के युद्धविराम को अनिवार्य करे, क्योंकि इजराइल भी इसके लिए तैयार है।

सूत्रों के मुताबिक, हमास को अमेरिका की यह गारंटी बहुत आकर्षक लगी है कि युद्धविराम के दौरान संघर्ष खत्म करने के लिए आगे बातचीत जारी रहेगी। फिलहाल हमास ने इस प्रस्ताव पर अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श शुरू कर दिया है और बहुत जल्द आधिकारिक जवाब देने की बात कही है।

क्या वाकई हथियार छोड़ेगा हमास?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास हथियारों की तस्करी को रोकने, हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करने और अपने मौजूदा हथियारों को किसी तटस्थ स्थान पर सौंपने जैसे बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रहा है। साथ ही, कुछ प्रतीकात्मक नेताओं को गाजा से निर्वासित करने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि इजराइल की यह मांग भी आंशिक रूप से पूरी हो सके कि हमास की राजनीतिक और सैन्य मौजूदगी गाजा से खत्म हो।

गाजा पर नियंत्रण छोड़ने को नहीं तैयार हमास

हालांकि हथियार छोड़ने को लेकर नरमी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन गाजा प्रशासन पर हमास का नियंत्रण बना रहे, इस मांग पर वह अब भी अड़ा हुआ है। इजराइल साफ़ कर चुका है कि हमास को गाजा में प्रशासनिक भूमिका नहीं दी जाएगी। दूसरी तरफ, हमास का तर्क है कि वह गाजा की ज़मीनी सच्चाई को बेहतर समझता है और सुरक्षा व कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी उसी के हाथ में रहनी चाहिए।

आगे क्या होगा?

अब दुनिया की निगाहें हमास के आधिकारिक जवाब पर टिकी हुई हैं। यदि यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो 1.5 साल से ज्यादा वक़्त से जारी संघर्ष को समाप्त करने के मार्ग में यह एक ऐतिहासिक फैसला साबित हो सकता है। आने वाले कुछ दिन इस क्षेत्र की राजनीति और मानवता के भविष्य को तय करने में निर्णायक साबित होंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story