TRENDING TAGS :
इजरायल का आतंक! ईरान के बाद एक और देश में मचा दी तबाही; चारों तरफ 'कहर'
Israel Houthi Airstrike: इज़राइल की यमन में सैन्य कार्रवाई ने एक बार फिर से पूरे मध्य पूर्व को अशांति और अनिश्चितता की स्थिति में ला खड़ा किया है।
Israel Houthi Airstrike: जहां एक ओर इज़राइल और ईरान के बीच तनातनी कुछ हद तक थमती नजर आ रही थी, वहीं अब इज़राइल ने यमन में स्थित हूती विद्रोहियों पर बड़ा हवाई हमला कर दिया है। इस कार्रवाई के चलते मध्य पूर्व में फिर से तनाव बढ़ गया है। इज़राइली वायुसेना ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग’ नाम दिया है। इस अभियान के तहत इज़राइल ने यमन के पश्चिमी तट पर स्थित तीन प्रमुख बंदरगाहों हुदैदाह, रास ईसा और सालिफ पर जोरदार हवाई हमले किए।
इज़राइली हमले का मकसद क्या है?
इज़राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक्स पर जानकारी दी कि हूती विद्रोही ईरान से हथियार मंगवाकर इज़राइल और उसके सहयोगी देशों के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। IDF के अनुसार हमले में 'रास कनातिब' पावर स्टेशन भी निशाना बनाया गया, जो यमन के इब्ब और ताइज शहरों को बिजली सप्लाई करता है।
IDF का कहना है कि इन स्थानों का उपयोग ईरानी हथियारों के ट्रांसफर, ड्रोन और मिसाइल हमलों के संचालन के लिए किया जा रहा था। हमलों में ‘गैलेक्सी लीडर’ जहाज भी निशाने पर था, जिसे हूतियों ने 2023 में जब्त किया था और उस पर रडार सिस्टम लगाया गया था ताकि अंतरराष्ट्रीय जहाजों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
हमले से पहले दी गई चेतावनी
इज़रायली सेना ने हमलों से पहले इन इलाकों में नागरिकों को चेतावनी दी थी कि वे सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं। चेतावनी के कुछ ही घंटों के भीतर हवाई हमले शुरू कर दिए गए। इज़रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा हूती अगर इज़राइल के खिलाफ साजिश करेंगे तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यमन का हाल भी ईरान जैसा ही होगा।
हूती विद्रोहियों की प्रतिक्रिया
हूती विद्रोहियों से जुड़े मीडिया संगठनों ने हमलों की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने केवल हुदैदाह बंदरगाह पर हमले को स्वीकार किया है। रॉयटर्स के अनुसार, हूती विद्रोहियों का दावा है कि हमले के बाद उनके एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गए और उन्होंने मिसाइलों के जरिए जवाबी कार्रवाई की। हालांकि अभी तक नुकसान या हताहतों की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
क्यों है इज़राइल और हूती विद्रोहियों के बीच दुश्मनी?
गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूती विद्रोही लगातार इज़राइल पर मिसाइलें और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इसके अलावा वे लाल सागर में गुजरने वाले इज़राइली और पश्चिमी देशों के व्यापारिक जहाजों को भी निशाना बना चुके हैं। हूतियों को ईरान से समर्थन और हथियारों की आपूर्ति मिलती रही है। यही वजह है कि इज़राइल उन्हें ईरान समर्थित खतरे के रूप में देखता है।
इज़राइल की यमन में सैन्य कार्रवाई ने एक बार फिर से पूरे मध्य पूर्व को अशांति और अनिश्चितता की स्थिति में ला खड़ा किया है। क्षेत्र में जारी संघर्षों के बीच यह हमला भविष्य में और बड़े टकराव का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अब यह संघर्ष एक क्षेत्रीय युद्ध का रूप भी ले सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge