TRENDING TAGS :
इजराइल की ताबड़तोड़ बमबारी! ईरानी हवाईअड्डों पर बरसाए बम, युद्ध में भीषण उछाल
Israel Iran War Update: इजराइल ने ईरानी हवाईअड्डों पर जबरदस्त हमले किए हैं जिसमे 20 लड़ाकू विमानों की मदद से 15 ईरानी लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर तबाह कर दिए गए।
Israel Iran War Update Bombs Dropped on Iranian Airports
Israel Iran War Update: पश्चिम एशिया में युद्ध अब भीषण रूप धारण कर चुका है। इज़राइली सेना ने पश्चिम, पूर्व और मध्य ईरान में स्थित छह प्रमुख हवाईअड्डों पर जबरदस्त हमले किए हैं। इस सुनियोजित अभियान में 20 लड़ाकू विमानों की मदद से 15 ईरानी लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर तबाह कर दिए गए। इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इन हमलों की पुष्टि की है। इन हमलों में मिसाइल प्लेटफॉर्म्स और एक महत्वपूर्ण मिसाइल फैक्ट्री सहित ईरान के अहम सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है और दुनिया को एक भीषण युद्ध की दहलीज पर ला खड़ा किया है।
ईरान की तीखी प्रतिक्रिया, ट्रंप को बताया ‘जुआरी’
ईरानी सैन्य मुख्यालय ने इन हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को “जुआरी” करार दिया है, जिसने युद्ध की आग को बेवजह भड़काया है। एक खौफनाक वीडियो बयान में ईरानी प्रवक्ता ने कहा, “ट्रंप साहब, जुआरी हो आप। यह युद्ध आप शुरू कर सकते हैं, पर खत्म हम करेंगे।” इस बयान ने तेहरान की इस मंशा को साफ कर दिया है कि वह करारा प्रतिकार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ईरान की सरकारी मीडिया ने इस चेतावनी को और व्यापक करते हुए क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डों का नक्शा प्रसारित किया और संकेत दिया कि बदला किसी भी स्तर पर लिया जा सकता है, जिससे अमेरिकी सेना पर कहर टूट सकता है।
आसमान से बरसी आग
इज़राइली अभियान में इस्फहान और देज़फूल एयरपोर्ट पर भी हमले किए गए, जहां दो एफ-5 लड़ाकू विमान मलबे में तब्दील हो गए। यह हमला इज़राइल और ईरान के बीच लंबे समय से जारी छाया युद्ध में सबसे बड़ा उछाल माना जा रहा है। IDF के इन सटीक हमलों का मकसद ईरान की वायु शक्ति और मिसाइल उत्पादन क्षमताओं को पंगु करना था, लेकिन इससे तनाव और बढ़ गया है। इसके असर से तेल की कीमतें जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, क्योंकि तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंका बढ़ गई है।
तेहरान की प्रतिक्रिया बेहद तीव्र और सख्त रही। ईरान ने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया। ऐसे समय में जब ईरान अपने अगले कदम की तैयारी कर रहा है, पूरी दुनिया सांस रोके खड़ी है। ट्रंप की भड़काऊ बयानबाज़ी — जिसमें वह शासन परिवर्तन और “मेक ईरान ग्रेट अगेन” का नारा दे रहे हैं — इस आग में घी का काम कर रही है।
पूरे युद्ध का खतरा मंडराया
दोनों पक्ष अब खतरनाक टकराव की कगार पर हैं। ईरान का यह संकल्प कि युद्ध का अंत वह अपनी शर्तों पर करेगा, इस टकराव के गंभीर दांव को दर्शाता है। क्षेत्र अब विनाश की कगार पर खड़ा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस आपदा को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करना होगा। लेकिन ट्रंप की जुएबाज़ी और इज़राइल के लगातार हमलों के बीच इस युद्ध की चिंगारी सुलग चुकी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge