TRENDING TAGS :
मिडिल ईस्ट की जंग में नया मोड़, फ्रांस ने इजरायल को दिया झटका, अब फिलिस्तीन का साथ देगा पेरिस?
Israel France airshow dispute। France bans Israeli weapons। Gaza war weapons controversy। Israel Gaza conflict। Paris Air Show 2025। French action against Israel। Elbit Systems weapons ban। IAI weapons removed। antisemitism allegations France
ईरान के साथ जारी तनाव के बीच इजराइल को लेकर फ्रांस ने महज 24 घंटे के भीतर यू-टर्न ले लिया है। 15 जून को फ्रांस ने इजराइल के हमलों को सही ठहराया था। वहीं एक दिन बाद 16 जून को पेरिस एयर शो में फ्रांस ने इजराइल को एक बड़ा झटका दे दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस ने एयर शो में उन हथियारों की प्रदर्शनी पर रोक लगा दी है। जिनका इस्तेमाल गाजा युद्ध में किया गया था। इस अप्रत्याशित फैसले से इजराइल बुरी तरह नाराज है।
रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल पेरिस एयर शो में अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा था। इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज, राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स, एल्बिट सिस्टम्स, यूविजन और एरोनॉटिक्स जैसी प्रमुख इजराइली कंपनियों ने उन अत्याधुनिक हथियारों को सामने रखा था। जिन्हें गाजा में हमास के खिलाफ चलाए गए अभियानों में इस्तेमाल किया गया था। बताया जा रहा है कि इन हथियारों की प्रदर्शनी को देखते हुए फ्रांस के अधिकारी अचानक सक्रिय हो गए।
फ्रांस के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले हथियारों के स्टैंड को काली दीवार से कवर करवाया और फिर गाजा वाले हथियारों को हटाने का आदेश दिया। जिन प्रमुख हथियारों को ब्लॉक किया गया। उनमें हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार के साथ-साथ एल्बिट और ब्लूबर्ड एयरो सिस्टम्स भी शामिल थे। यह कदम इजराइल के लिए एक बड़ा राजनयिक और व्यावसायिक झटका माना जा रहा है।
इजराइल ने फ्रांस के कदम को बताया यहूदी विरोधी
इजराइल ने फ्रांस के इस फैसले को यहूदी विरोधी करार दिया है। इजराइल का कहना है कि जब पहले इसके लिए परमिशन दी गई थी। फ्रांस ने अचानक ऐसा क्यों किया? यह समझ से परे है। इजराइल इस कदम को अपने खिलाफ एक पक्षपाती निर्णय के रूप में देख रहा है। वहीं, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपने फैसले का पुरजोर बचाव किया है। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट कहा है, हम अपने देश में इस तरह के हथियारों को प्रदर्शित करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।
पहले मशीन गन से इनकार, अब फिलिस्तीन को मान्यता देने की कही बात
यह कोई पहली बार नहीं है जब फ्रांस ने इजराइल के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाया हो। एक हफ्ते पहले ही फ्रांस ने गाजा में ऑपरेशन चलाने के लिए इज़राइल को मशीन गन-19 देने से इनकार कर दिया था। फ्रांस की कंपनी ने यह फैसला अपने मजदूर यूनियन के कड़े विरोध को देखते हुए लिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!