TRENDING TAGS :
ईरान में फांसी का तांडव! न कोई दलील, न माफी, सीधे सजा-ए-मौत; सीजफायर के बाद भी दहशत का माहौल
ईरान ने इजरायली जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानें ईरान का अगला कदम और पूरे मिशन की इनसाइड डिटेल।
Iran Israel spy war 2025
Iran Israel spy war 2025: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों के खून संघर्ष के बाद अब ईरान ने सख्त रूख अपना लिया है। तेहरान का मानना है कि देश में इजरायल के जासूस और एजेंट छिपे हुए हैं, जिन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस मामले में अब तक सैकड़ों लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और छह लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
सीजफायर के बाद भी फांसी का सिलसिला जारी
पिछले 12 दिनों के युद्ध के दौरान, ईरान ने जासूसी के आरोप में 3 लोगों को मौत की सजा दी थी, लेकिन सीजफायर के बाद भी,जासूसी के आरोप में 3 और लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया है। खामेनेई सरकार का कहना है कि उनके वैज्ञानिकों और कमांडरों की हत्या में इन्हीं एजेंटों का हाथ है। ये देश के लिए बड़ा खतरा है, इसलिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
ईरान का खुफिया मंत्रालय लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि वे CIA, मोसाद और MI6 जैसे पश्चिमी और इजरायली खुफिया नेटवर्कों के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे हैं।
नेटवर्क से जुड़े 700 से ज्यादा गिरफ्तारियां
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) से जुड़ी एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमलों के बाद से ही इजरायली जासूसी नेटवर्क ईरान के अंदर काफी एक्टिव हो गया था। सिर्फ 12 दिनों के अंदर ही ईरानी खुफिया और सुरक्षा बलों ने इस नेटवर्क से जुड़े 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता, राइटर, पत्रकार और कलाकार तक शामिल हैं।
आम नागरिकों पर भी कसा शिकंजा
रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के आम नागरिकों को भी चेतावनी दी गई है। खुफिया मंत्रालय से धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं, जिसमें साफ कहा जा रहा है कि इजरायल से जुड़े सोशल मीडिया पेजों को तुरंत छोड़ दें, वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में कई पत्रकारों के परिजनों को भी हिरासत में लिया गया है या उन्हें चेतावनी दी गई है। सरकार इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!