TRENDING TAGS :
सूखे से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारत को दी गीदड़ धमकी, पाक जनरल बन गए हाफिज सईद के प्रवक्ता!
Indus Water Treaty: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए। पीएम मोदी ने इसे न्याय का नया स्वरूप बताया, वहीं पाकिस्तान घबराकर दे रहा है गीदड़भभकियां।
Pakistan Shahbaj Sharif
Indus Water Treaty: भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मिली बड़ी कामयाबी के बाद पाकिस्तान की सियासत और फौज में बौखलाहट साफ देखी जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके में एक सभा को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ सख्त लहजे में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अब भारत हमला करने से पहले 100 बार सोचेगा। हालांकि उनके चेहरे की घबराहट उनकी जुबान से मेल नहीं खा रही थी। माना जा रहा है कि यह बयान पाकिस्तानी सेना की ओर से तैयार करवाई गई स्क्रिप्ट का हिस्सा था।
सांसें रोक देंगे
वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी भारत को धमकाते हुए कहा, "अगर भारत सिंधु का पानी रोकेगा, तो हम उसकी सांसें रोक देंगे।" यह बयान किसी कूटनीतिक प्रतिक्रिया से ज्यादा हाफिज सईद की याद दिलाता है। गौरतलब है कि भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे पाकिस्तान में पानी की कमी को लेकर चिंता और अधिक बढ़ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 11 प्रमुख वायुसेना अड्डों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। कई एयरबेस इतने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं कि जून से पहले वहां से किसी भी तरह की उड़ान भरना मुश्किल होगा। सैटेलाइट तस्वीरों में इस तबाही की पुष्टि भी हो चुकी है। वैश्विक रक्षा विशेषज्ञ इस कार्रवाई को भारत की सैन्य शक्ति का स्पष्ट प्रदर्शन मान रहे हैं।
न्याय का नया स्वरूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान को "न्याय का नया स्वरूप" बताया है और कहा है कि यह न तो प्रतिशोध है और न ही शक्ति प्रदर्शन, बल्कि यह एक सशक्त भारत का प्रतीक है। पाकिस्तान की संसद में इस समय सरकार पर विपक्ष द्वारा तीखा हमला किया जा रहा है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान हार के बाद भी जश्न मनाने की पुरानी परंपरा निभाता रहा है। लेकिन अब भारत की निर्णायक रणनीति और सैन्य क्षमता ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि सिर्फ धमकियों से कुछ हासिल नहीं होने वाला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!